एक तरफ इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में महिलाएं अपने साथ हुए शोषण को लेकर अपना दर्द बयान कर रही हैं. साथ ही MeToo अभियान ने फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों को उजागर किया जिसके बाद से हलचल देखने को मिल रही है. तो वहीं अब एक तमिल फिल्ममेकर (tamil filmmaker) ने महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध के लिए महिलाओं को ही कसूरवार ठहराते हुए विवादित बयान दिया है.
अपराधों के लिए महिलाएं खुद जिम्मेदार
हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक फिल्म मेकर (tamil filmmaker) ने महिलाओं के साथ हो रहे अपराध और इंडस्ट्री से जुड़े मामलों पर काफी विवादित बयान दिया है. दरअसल एक म्यूजिक लांच इवेंट के दौरान तमिल फिल्ममेकर के भाग्यराज ने महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध के लिए उनको ही कसूरवार ठहराया है. वह कहते हैं कि, पहले के समय में कुछ बंदिशे हुआ करती थीं, इसलिए उस वक्त ऐसा नहीं होता था. लेकिन अब महिलायें खुद ऐसा बिहेव करती हैं कि, उनके साथ ऐसी घटनाएं होती हैं. वह कहते हैं कि, अगर महिलायें सही से बर्ताव करें तो कुछ भी न हो. दा हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, भाग्यराज ने म्यूजिक लांच के दौरान महिलाओं का फोन के अधिक इस्तेमाल को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया है. वह कहते हैं कि, आज के समय में लड़कियां फोन पर हर किसी से कहीं भी बात कर लेती हैं। ऐसे में वह लड़कों को मौका देती हैं जिसके बाद ऐसी घटनाएं होती हैं।
मोबाइल फोन आने से खत्म हो गई बंदिशें
के भाग्यराज ने बेहद विवादित बयान देते हुए अब एक नया हंगामा खड़ा कर दिया है. जाहिर है उनके इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना होने वाली है. महिलाओं को जिम्मेदार बताने के साथ ही भाग्यराज ने कहा-लड़कियों की कमजोरी का लड़कों ने सही फायदा उठाया है. वह आगे कहते हैं-आज के समय में मोबाइल फोन आने से सारी बंदिशें खत्म हो गई हैं, हम देखते हैं सड़कों पर लड़कियां फोन पर कैसी बात करती हैं.