नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इसी बीच आज राहुल गांधी के नेतृत्व में कई कांग्रेस कार्यकर्ता राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकला जा रहा है. लेकिन वह लोग राष्ट्रपति भवन पहुंचते उससे पहले ही दिल्ली पुलिस (Police Detained Priyanka Gandhi) ने इस मार्च को रोक दिया है। यही नहीं इस दौरान पुलिस ने प्रियंका गांधी समेत कई अन्य नेताओं को हिरा’सत में ले लिया है. दरअसल खबर यह है कि, कांग्रेस के इस मार्च को निकालने की इजाजत नहीं दी गई थी. जिसके बाद भी राहुल के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता मार्च निकाल रहे थे.
वहीं नेताओं ने इस दौरान गुस्सा भी जाहिर किया और कहा कि, सरकार किसानों की आवाज दबाना चाह रही है। बता दें कि, कई नेताओं को पुलिस ने बस में भर लिया है. वहीं राहुल तीन नेताओं के साथ राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं. वहीं हिरा’सत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार के खिलाफ विरो’ध के आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने मोदी सरकार पर गुस्सा जाहिर किया।
दिल्ली पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरा’सत में लिया
कांग्रेस के मार्च को दिल्ली पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया। इसके बाद प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरा’सत में ले लिया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, प्रियंका गांधी को एक बस में बैठकर ले जा जाया रहा है. वहीं हिरा’सत में लिए जाने के बाद प्रियंका ने गुस्सा जाहिर किया और कहा- जवान किसान का बेटा होता है, जो किसानों की आवाज ठुक’रा रहा है, अपनी जि’द्द पर अ’ड़ा हुआ है. जबकि देश का अन्नदाता बाहर ठंड में बैठा है तो उस सरकार के दिल में क्या जवान, किसान के लिए आदर है या सिर्फ अपनी राजनीति, अपने पूंजीपति मित्रों का आदर है?
उन्होंने कहा हम किसानों के समर्थन में यह मार्च निकाल रहे हैं। इस मार्च से पहले दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह केवल उन्हीं नेताओं को राष्ट्रपति भवन जाने की अनुमति देगी जिनका राष्ट्रपति कार्यालय से पहले से अनुमति मिली होगी।
2 करोड़ हस्ताक्षर राष्ट्रपति को सौंपेंगे राहुल
आपको बता दें कि, मार्च निकालने से पहले राहुल प्रियंका समेत कई बड़े नेता कांग्रेस दफ्तर पर पहुंचे और यहां पर कुछ देर के लिए एक बैठक की. इसके बाद राहुल के नेतृत्व में सभी नेता और कार्यकर्त्ता राष्ट्रपति भवन की ओर निकले। बता दें कि, कांग्रेस दफ्तर में देश भर के किसानों से जुटाए गए 2 करोड़ हस्ताक्षर दो ट्रकों में रखे गए। इन हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति भवन ले जाने की तैयारी है।
राहुल गांधी आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर उन्हें कृषि कानूनों को वापस लिए जाने से संबंधित एक ज्ञापन सौंपेंगे। इससे पहले कांग्रेस नेता ने पार्टी मुख्यालय पर वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों से मुलाकात की। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि हम राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। इस मार्च पर चाणक्यपुरी की एसीपी प्रज्ञा ने कहा कि राष्ट्रपति भवन से जिन नेताओं की अनुमति मिली होगी केवल उन्हीं नेताओं को राष्ट्रपति भवन तक जाने दिया जाएगा।
पंजाब में ट्रैक्टर रैली कर चुके हैं राहुल
आपको बता दें कि, इन कानूनों के खिलाफ राहुल गांधी पहले भी किसानों के साथ आ चुके हैं। इन कानूनों का विरो’ध करने के लिए कुछ समय पहले कांग्रेस नेता पंजाब पहुंचे थे और वहां पर ट्रैक्टर रैली की। तीन नए कृषि कानूनों को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने गत सितंबर में किसानों से हस्ताक्षर लेने शुरू किए। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को कहा, ‘सरकार किसानों की चिंता नहीं कर रही है। मोदी सरकार और उनके मंत्री किसानों का अप’मान कर रहे हैं।’
वहीं किसानों का आंदोलन तो लगातार जारी है और हजारों किसान दिल्ली में प्रवेश करने वाले बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों ने यह साफ़ कर दिया है कि, वह जब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते हैं.