पत्नी को ED ने भेजा नोटिस तो शायराना हुए संजय राउत, लिखा- आ देखें किस्मे कितना है दम

शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी पर ईडी का शि’कंजा कसता हुआ नजर आ रहा है. वहीं ईडी द्वारा पत्नी को नोटिस भेजे जाने के बाद अब संजय राउत काफी शायराना अंदाज में नजर आ रहे हैं. संजय राउत (Sanjay raut React on Notice Send By ED) ने ईडी के नोटिस भेजे के कुछ समय बाद अपने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखी और अब वह शायरी काफी वायरल हो रही है.

तो वहीं ईडी द्वारा संजय राउत की पत्नी को नोटिस भेजे जाने पर लोग सोशल मीडिया पर राउत को ट्रोल कर रहे हैं. तो वहीं सियासी बयानबाजी भी काफी तेज हो गई और शिवसेना नेता इसको सियासी खेल बता रहे हैं.

शायराना अंदाज में संजय राउत ने दिया जवाब

गौरतलब है किम बीते दिन ED ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (PMC) घो’टा’ला जांच मामले में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay raut React on Notice Send By ED) की पत्नी वर्षा राउत को समन जारी किया है. वहीं इस नोटिस के बाद संजय राउत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई और उन्होंने शायराना अंदाज में अपनी बात कही है. दरअसल संजय राउत ने बिना किसी का नाम लिए ट्विटर पर लिखा- आ देखे जरा किसमें कितना है दम, जमके रखना कदम मेरे साथियां। राउत का यह ट्वीट अब काफी वायरल हो रहा है और लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक ED ने वर्षा राउत को पूछताछ के लिए 29 दिसम्बर को तलब किया गया है. बताया जा रहा है कि, वर्षा राउत को मुंबई में केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. उनको पेश होने के लिए तीसरी बार समन जारी किया गया है. इससे पहले मेडिकल ग्राउंड पर वह दो बार एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुई थीं. उन्हें पूछताछ के लिए धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत समन जारी किया गया है.

लेनदेन से जुड़े मामले में हो सकती है पूछताछ

रिपोर्ट्स की मानें तो, ऐसा कहा जा रहा है कि ED वर्षा राउत से उस राशि की ‘रसीद’ के बारे में पूछताछ करना चाहता है जिसका कथित तौर पर बैंक से ग’बन किया गया था. बताया कि इस मामले में प्रवीण राउत नाम के एक अन्य आरोपी की पत्नी के साथ वर्षा राउत का 50 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है. वर्षा राउत को उसी लेन-देन के सं’बं’ध में बुलाया गया है. हालांकि, वर्षा राउत की ओर से कहा गया कि इसे संपत्ति की खरीद के लिए उधार लिया गया है.

ED ने संजय राउत की पत्नी को भेजा नोटिस

ED ने पिछले साल अक्टूबर में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक में कथित ऋण धो’खा’धड़ी की जांच के लिए हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल), उसके प्रमोटर राकेश कुमार वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन, उसके पूर्व अध्यक्ष वी. सिंह और पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के खिलाफ पीएमएलए के एक मामला दर्ज किया था.

क्या है PMC बैंक घो’टा’ला

आपको बता दें कि पिछले साल आरबीआई को पता चला था कि PMC बैंक ने एक रियल इस्टेट डेवलपर को क़रीब 6500 करोड़ रुपये लोन देने के लिए नक’ली बैंक खातों का उपयोग किया. जिसके बाद आरबीआई ने इस बैंक से पैसे निकालने पर लिमिट लगा दी. फिर ED ने भी मनी लॉ’न्ड्रिं’ग और जा’लसा’जी की जांच शुरू कर दी.

क्या है पीएमसी बैंक घोटाला?

उधर, खुलासे के बाद बैंक के पूर्व एमडी और पूर्व चेयरमैन के साथ ही बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था. मालूम हो कि PMC बैंक की 7 राज्यों में करीब 137 शाखाएं हैं.

Leave a Comment