महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी संग्राम छि’ड़ गया है. ED द्वारा संजय राउत की पत्नी को नोटिस भेजे जाने के बाद से ही नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है. वहीं संजय राउत ने पहले शायराना अंदाज में जवाब दिया और अब वह काफी भ’ड़के हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल राउत (sanjay raut angry on BJP over ED Notice) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जोरदार हम’ला बोला और उनपर आरोप लगाए। संजय ने कहा कि हम किसी से भी डरने वाले नहीं है। वह कहते हैं कहा कि महिलाओं को टारगेट करना काय’रता है। साथ ही राउत ने चेतावनी दी कि, हमसे पंगा न लो, हमारे पास भी भाजपा की कई फाइलें हैं.
राउत ने बेबाक अंदाज में कहा- मुझे पंगा न लो, मैं नं’गा आदमी हूं. वह कहते हैं ”घर की महिलाओं को नि’शाना बनाना काय’रता का काम है। हम किसी से ड’र नहीं रहे हैं और मांगे गए जवाब के अनुसार ही प्रतिक्रिया देंगे। ईडी को कुछ पेपर चाहिए थे, जिसे हमनें समय पर सब्मिट कर दिए हैं।”
राउत बोले- मेरे पास भाजपा की कई फाइलें हैं
ईडी द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद से संजय राउत (sanjay raut angry on BJP over ED Notice) केंद्र सरकार पर गुस्सा नजर आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि, यह सब केंद्र के इशारे पर हो रहा है. तो वहीं गुस्सा जाहिर करते हुए राउत ने कहा कि मुझसे पंगा मत लेना मैं नं’गा आदमी हूं और शिवसैनिक हूं। मेरे पास भाजपा की फ़ाइल है, अगर उसे निकाला तो आपको देश से छोड़कर भागना पड़ेगा। मेरे पास 121 लोगों के नाम हैं। जल्द ही ईडी को दूँगा। इतने नाम हैं कि 5 साल ईडी को काम करना पड़ेगा। तब ईडी को पता चलेगा कि किससे पं’गा लिया है।
राउत ने आगे कहा कि पिछले एक साल में शरद पवार, एकनाथ खड़से और प्रताप सरनाईक को नोटिस मिले हैं और अब आप लोग मेरे नाम की चर्चा कर रहे हैं। इन सभी लोगों ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। यह सिर्फ एक कागज है और कुछ नहीं।”
राउत बोले- मैं इन सबसे डरता नहीं, मैं उनका बाप हूं
रिपोर्ट के मुताबिक, राउत ने अपना तेवर दिखाया और चैलेंज दिया है. उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि मुझे शिवसेना और एनसीपी के 22 विधायकों की सूची दिखाई गई थी। मुझसे कहा गया था कि अगर मैंने इस सरकार की मदद की तो धीरे धीरे इन सभी के ऊपर ईडी या दूसरी एजेंसी कार्रवाई करेंगी। इसमें सबसे पहला नाम प्रताप सरनाईक का था। बीजेपी वाले पिछले एक साल से मिलकर यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि तुम इस सरकार को बचाने की कोशिश मत करो। हम इसे गिराना चाहते हैं। अलग अलग तरीके से धम’की और इशारे देकर भी मुझे डराने की कोशिश की गई, लेकिन मैं डरा नहीं, मैं उनका बाप हूँ।
‘आ देखें जरा, किसमें कितना है दम…’
वहीं ईडी द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद संजय राउत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपनी बात कहने की कोशिश की थी. संजय राउत ने ट्वीट करते हुए वार किया था। उन्होंने रविवार रात अपने ट्वीट में लिखा, ”आ देखें जरा, किसमें कितना है दम। जमकर रखना कदम, मेरे साथिया..।”
हालांकि, राउत ने ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिखा था, लेकिन ईडी का पत्नी को समन मिलने के बाद यह किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि संजय राउत का यह ट्वीट उनकी पत्नी को मिले समन को लेकर ही पलटवार है।
गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी भाजपा पर किया पलटवार
ईडी द्वारा संजय राउत की पत्नी को नोटिस भेजे जाने पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी की नीतियों या नेताओं के खिलाफ बोलने वालों को केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता देशमुख ने संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र में राजनीतिक मकसद से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल पहले कभी नहीं हुआ था।
29 तारीख को ED के सामने पूछताछ के लिए होना है पेश
आपको बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पीएमसी बैंक मनी लॉ’न्ड्रिं’ग मामले में पूछताछ के लिए 29 दिसंबर को तलब किया है। वर्षा राउत को मुंबई में केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।
यह उनको पेश होने के लिए जारी तीसरा समन है, इससे पहले वह दो बार स्वास्थ्य आधार पर एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुई हैं। पूछताछ के लिए उन्हें समन मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है। ईडी वर्षा राउत से उस राशि की रसीद के बारे में पूछताछ करना चाहता है जिसका कथित तौर पर बैंक से ग’बन किया गया था।