पीएमसी बैंक घो’टाला मामले में हाल ही मने ED ने एक बड़ी कार्रवाई की है. वहीं इस कदम के बाद अधिकारियों (ED got link of snajay raut wife bank account) को लेनदेन से जुड़ा एक ऐसा लिंक मिला है जिससे संजय राउत की पत्नी की मुसी’बत बढ़ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते शुक्रवार को ED ने इस मामले से जुड़े प्रवीण राउत नमक व्यक्ति की करीब 72 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कु’र्क कर ली है. बताया जा रहा है कि, ED द्वारा दा’यर मनी लॉ’न्ड्रिं’ग केस के तहत ये कार्रवाई की गई है.
इसके अलावा ED ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के अकाउंट में आए पैसों की पूरी जानकारी भी साझा की है. इस डिटेल में यह सामने आया कि, किसी दूसरे के खाते से वर्षा राउत के बैंक अकाउंट में भी पैसे आये हैं. हालांकि यह अमाउंट घो’टाले के मुकाबले में बहुत बड़ा नहीं सिर्फ 55 लाख रुपये बताया जा रहा है.
4 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है यह बैंक घो’टाला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, PMC बैंक का ये पूरा मामला 4,355 करोड़ की धो’खाध’ड़ी से जुड़ा हुआ है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अप’राध शाखा (EOW) ने हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) के डायरेक्टर राकेश कुमार वाधवान, सारंग वाधवान, वरयम सिंह और PMC बैंक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जॉय थोमस के खिलाफ ये मामला दर्ज किया था. आरोप था कि इन सभी ने मिलकर बैंक के साथ धो’खाध’ड़ी की है, जिससे बैंक और खाताधारकों का काफी नुकसान हुआ. इसी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉ’ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
इस तरह हुआ पैसा का लेनदेन
ED की जांच में खुलासा हुआ कि HDIL ने प्रवीण राउत को बिना किसी कागजी कार्रवाई के अवै’ध तरीके से महाराष्ट्र के पालघर में जमीन खरीदने के लिए 95 करोड़ रुपये दिए थे. जांच में सामने आया कि प्रवीण ने इसमें से 1.6 करोड़ रुपये अपनी पत्नी माधुरी प्रवीण राउत के बैंक खातों में जमा करवाए थे. बाद में इसी अकाउंट से 55 लाख रुपये दो किश्तों (50 लाख रुपये 23 दिसंबर 2010 को और 5 लाख रुपये 15 मार्च 2011 को) में शिव सेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में जमा करवाए गए थे.
केंद्र और राज्य के बीच आरोप-प्रत्यारोप
ईडी ने हाल ही में वर्षा राउत को इस लेनदेन के सं’बंध में तथा अन्य कुछ सौदों के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद महाराष्ट्र और केंद्र के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गये. जहां राज्य सरकार ने केंद्र पर उन्हें परेशान करने के लिए संघीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. वर्षा राउत ने तीन बार एजेंसी के नोटिस पर अमल नहीं किया और अब वह पांच जनवरी को मुंबई में ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पहुंच सकती हैं.
संजय राउत ने अनिय’मितता की बात को किया था खारि’ज
संजय राउत ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी पत्नी की ओर से किसी तरह की अनियमि’तता होने की बात को खा’रिज करते हुए कहा कि वे करीब डेढ़ महीने से इस मामले के सिलसिले में ईडी के साथ संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि 55 लाख रुपये के कर्ज के लेन-देन के संबंध में ब्योरा ईडी को जमा किया जा चुका है.