भारत में कोरोना वैक्सीन तैयार हो गई है और इसके साथ ही इसका ड्राई रन भी शुरू हो चुका है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद सभी राज्यों में इसका ट्रायल किया जा रहा है. तो वहीं वैक्सीन को लेकर सियासी बयानबाजी भी काफी देखने को मिल रही है. अखिलेश यादव द्वारा वैक्सीन को भाजपा की बताने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई. अब अखिलेश पर ओमर अब्दुल्ला ने भी पलटवार किया है. साथ ही ओमर (Omar Abdullah Takes on Akhilesh Yadav) ने दिलचस्प बयान दिया और कहा कि, यह लोग वैक्सीन को किसी पार्टी से जोड़कर कैसे देख सकते हैं. मैं तो इसे खुशी खुशी लगवाऊंगा।
ओमर बोले- मैं खुशी से लगवाऊंगा वैक्सीन
जी हां उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन को मानवता से जुड़ा बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब उनकी बारी आएगी तो वह खुशी-खुशी वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने वैक्सीन को किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ मानने से साफ इनकार किया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा का टीका करार दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के ‘भाजपा का टीका’ वाले बयान को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोविड-19 टीके का सं’बं’ध किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि मानवता से है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा कि मैं किसी और के बारे में तो नहीं कह सकता, लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं खुशी-खुशी टीका लगवाउंगा।
जितने अधिक टीके लगवाए जाएंगे उतना देश के लिए बेहतर होगा
नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला (Omar Abdulllah takes on Akhilesh) ने कहा कि जितने ज्यादा लोग टीका लगवाएंगे, देश और अर्थव्यवस्था के लिये उतना ही बेहतर होगा। उन्होंने ट्वीट किया कि कोई भी टीका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता। उनका संबं’ध मानवता से है। संवेदनशील लोगों को जितना जल्दी टीका लगाया जाए, उतना बेहतर होगा।
सपा नेता ने बताया था नपुं’सक बनाने वाली दवा
अखिलेश यादव के बाद सपा नेता आशुतोष सिन्हा ने भी वैक्सीन को लेकर बेहद ही अजीबोगरीब बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, हमें लगता है कि बीजेपी वाले वैक्सीन लगवाने के बाद कह देंगे कि जनसंख्या कम करने के लिए, नपुं’सक बनाने के लिए लगा दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही नहीं किसी को भी वैक्सीन नही लगवाना चहिए.
अखिलेश बोले- भाजपा पर भरोसा नहीं, उनकी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Takes on BJP over Corona vaccine) ने बीते दिन कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बज’वा रही थी, वो वै’क्सी’नेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है. ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना. उन्होंने कहा, “मैं अभी कोरोना वाय’रस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी. हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं.”
यही नहीं अखिलेश आगे कहते हैं कि, कोरोना है ही नहीं, यह सब मोदी सरकार विपक्ष को रोकने के लिए कर रही है. पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश कहते हैं- आप खुद देख लीजिये हम सब बिना मास्क के बैठे हैं, किसी को कोई डर नहीं। कोरोना का डर दिखाकर सरकार विपक्ष को रोकने की कोशिश करती है कि, वह अपना कोई कार्यक्रम न कर पाएं।
आलोचनाओं के बाद अखिलेश ने दी सफाई
इसके बाद अखिलेश ने ट्वीट किया था कि हमें वैज्ञानिकों की दक्ष’ता पर पूरा भरोसा है पर बीजेपी की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच और बीजेपी सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोना का’ल में ठप्प-सी पड़ी रही है. पूर्व यूपी सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने कहा हम बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. सपा की सरकार वैक्सीन सभी को बिना पैसे को वैक्सीन लगवाएगी.
अखिलेश बोले टीकाकरण को इवेंट न बना दे सरकार
अखिलेश ने रविवार को फिर ट्वीट किया और कहा कि बीजेपी टीकाकरण को इवेंट न बना दे. उन्होंने कहा, “कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे. ये लोगों के जीवन का विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का ख़तरा नहीं उठाया जा सकता है.”