इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि, प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा के गर इनकम टैक्स (IT Team Reach Robert wadra House) की टीम पहुंची है. इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ इसकी चर्चा शुरू हो गई, तो वहीं सियासी खेमे में सुग’बुगा’हट भी तेज होती नजर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकम टैक्स की एक टीम रॉबर्ट वाड्रा के घर पर पहुंची है. ऐसा कहा जा रहा है कि, रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी एक्ट के तहत समन भेजा गया था.
हालांकि कोविड-19 के चलते वो इन समन को नहीं ले पाए. चूंकि रॉबर्ट वाड्रा अपना बयान देने के लिए आईटी विभाग के पास नहीं पहुंचे इसलिए आईटी विभाग की एक टीम उनकी बयान रिकॉर्ड करने के लिए उनके घर पहुंची है.
नोटिस मिलने के बाद भी नहीं पहुंचे ऑफिस!
जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट IT Team reach Robert Wadra House) ने बेनामी संपत्ति के मामले में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा था, लेकिन वह इनकम टैक्स के दफ्तर नहीं पहुंचे। ऐसे में इनकम टैक्स की टीम पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा के घर ही पहुंच गई है।
फिलहाल रॉबर्ट से पूछताछ जारी है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि, रॉबर्ट वाड्रा से इनकम टैक्स किस संबं’ध में पूछताछ कर रही है. बहरहाल उनके घर पर इनकम टैक्स के अधिकारियों के पहुंचने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
कई मामले में हो सकती है जांच
सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के ऊपर कई मामलों में जांच की तल’वार लटक रही है और इसके साथ ही वो ईडी के भी रडार पर हैं. ईडी मनी लॉ’न्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है.
इससे पहले भी रॉबर्ट वाड्रा कई बार पूछताछ का सामना कर चुके हैं. बेनामी संपत्ति मामले में कई बार समन दिए जाने के बावजूद वो जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए और इसके चलते आज आईटी टीम खुद उनके घर पर पूछताछ के लिए पहुंची हुई है.
अघोषित आये रखने का है आरोप
रिपोर्ट्स की माने तो, ब्रिटेन में कथि’त तौर पर कुछ अघोषित आय रखने के आरोप में वाड्रा आयकर विभाग की जांच के दायरे में हैं। प्रवर्तन निदेशालय भी धन’शो’धन विरो’धी कानून के तहत उनके खिलाफ इन आरोपों की जांच कर रहा है। पेशे से कारोबारी वाड्रा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों और कुछ भी गलत करने से इनकार किया है। कांग्रेस ने कुछ महीने पहले कहा था कि वाड्रा के खिलाफ राजनीतिक प्रति’शो’ध की भावना से कार्रवाई की जा रही है।
बहरहाल अब देखना होगा कि, इस पूछताछ के बाद क्या अधिकारी मीडिया के सामने बताते हैं कि, किस संबं’ध में पूछताछ हुई है या नहीं। पूरा मामला तभी साफ हो पायेगा कि, आखिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अचानक उनके घर पहुंचने के पीछे की वजह क्या है.