पूर्व CM हरीश रावत की सरकार से मांग! सोनिया गांधी को दिया जाए भारत रत्न, पढ़ें और क्या बोले नेताजी

एक तरफ जहां कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. तो वहीं किसान आंदोलन को लेकर भी विपक्ष मोदी सरकार को घेरने का काम कर रहा है. इस बीच उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat Urge Bharat ratna) ने मोदी सरकार से बड़ी मांग की है. दरअसल रावत ने ट्वीट कर सोनिया गांधी को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने कहा कि, बहन मायावती को भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए।

वहीं उनके यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहा है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है और सोनिया गांधी और मायावती की जमकर सराहना की है.

उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने की भारत रत्न दिए जाने मांग

आपको बता दें कि, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat Urge Bharat ratna) ने अपने ट्विटर पर लिखा, ”आदरणीय सोनिया गांधी जी व सम्मानित बहन मायावती जी, दोनों प्रखर राजनैतिक व्यक्तित्व हैं. आप उनकी राजनीति से सहमत और असहमत हो सकते हैं, मगर इस तथ्य से आप इनकार नहीं कर सकते हैं कि सोनिया जी ने भारतीय महिला की गरिमा और सामाजिक समर्पण व जनसेवा के मापदंडों को एक नई ऊंचाई व गरिमा प्रदान की है.”

उन्होंने आगे लिखा कि ”आज उन्हें भारत की नारीत्व का गौरवशाली स्वरूप माना जाता है. सुश्री मायावती जी ने वर्षों से पी’ड़ित-शो’षित लोगों के मन में एक अद्भुत विश्वास का संचार किया है, भारत सरकार को चाहिये कि इन दोनों व्यक्तित्वों को इस वर्ष का भारत रत्न देकर अलंकृत करें.” इस ट्वीट में आप देख सकते हैं कि, हरिस रावत ने पीएम मोदी को भी टैग किया। आपको बता दें कि, रावत के इस ट्वीट के सामने आने के बाद कई नेता भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. वहीं सोशल मीडिया पर यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है, कुछ लोग सहमति जता रहे हैं. तो कुछ लोगों ने कांग्रेस नेता की जमकर आलोचना भी की.

किसान आंदोलन को लेकर केंद्र पर उठा चुके हैं सवाल

Harish Rawat on Kisan andolan

आपको बता दें कि, हरीश रावत इससे पहले किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान की वजह से चर्चा में थे. उन्होंने कहा कि, किसानों के प्रति सरकार अनदेखी कर रही है. इसी कारण अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की जिद के चलते किसान सड़कों पर म’र रहा है. केंद्र सरकार सिर्फ सोई हुई है जिसके चलते कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

जाने किन लोगों को दिया जाता है भारत

जाने किन लोगों को दिया जाता है भारत

भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. यह सम्मान असाधारण राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है, जिसमें कला, साहित्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा और खेल शामिल हैं. पहले इसमें खेल को जोड़ा नहीं गया था, लेकिन बाद में इसे सूची में शामिल कर लिया गया. इस सम्मान की स्थापना 2 जनवरी 1954 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद द्वारा की गई थी.

Leave a Comment