रॉबर्ट वाड्रा इन दिनों एक बार फिर काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनके ऑफिस पर इनकम टैक्स की रे’ड हुई जिसके बाद हल’चल काफी बढ़ गई. इसी बीच अब उनका एक बयान सामने आया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बात करते हुए उन्होंने (Is Robert wadra want to join Politics) एक सवाल का जवाब देने के बाद राजनीति में आने की मंशा जताई।
हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि, यह निर्भर करता है उनके परिवार के फैसले पर. लेकिन अब उनका यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
राजनीति में उतरेंगे रॉबर्ट वाड्रा!
दरअसल रॉबर्ट वाड्रा (Is Robert wadra want to join Politics ) ने न्यूज एजेंसी संग बातचीत में हाल ही में हुई इनकम टैक्स की रे’ड और जांच को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, मुझसे दु’र्व्’यवहार किया गया क्योंकि मैं एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से संबंधित हूं. उन्होंने कहा कि मैं उस परिवार से संबंधित हूं जिसकी पीढ़ियों ने इस देश के लोगों की सेवा की है और वतन के लिए जान दी है.
वाड्रा अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि, मेरा पूरा परिवार खास तौर पर प्रियंका मेरे फैसलों का समर्थन करती हैं. मेरा परिवार जब इजाजत देगा तो मैं सियासत में कदम रख सकता हूं और मुद्दों के लिए लड़ सकता हूं. वहीं अब उनका यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और इसको लेकर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है.
आपको बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब रॉबर्ट के राजनीति में आने की चर्चा हुई है. इससे पहले भी ऐसी चर्चाएं हो चुकी हैं. हालांकि इस बार खुद उनकी तरफ से ही यह बात कही गई है जो काफी दिलचस्प मालूम पड़ रही है.
मुझे इन ताकतों से लड़ने के लिए संसद में जाना ही होगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई दिल्ली के सुखदेव विहार ऑफिस में समाचार एजेंसी आइएएनएस से रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- मैंने देखा है, सीखा है, अभियान चलाया है. मैंने देश के मुख्तलिफ हिस्सों में समय बिताया. मैं ऐसा महसूस करता हूं कि मुझे इसी ताकत के साथ लड़ने के लिए संसद में मौजूद होना होगा. मुझे लगता है कि मैंने बाहर लड़ाई लंबे वक्त तक लड़ ली है. मैंने खुद को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग लगातार मुझे परेशान कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं राजनीति में नहीं हूं.
वाड्रा ने आगे कहा- मैंने राजनीति से दूरी बनाए रखी क्योंकि इस बारे में मेरे अलग विचार हैं. लेकिन मैं उचित मौके पर फैसला लूंगा. मैं एक ऐसा क्षेत्र देखूंगा जहां मुझे लगेगा कि मैं यहां के लोगों के जीवन में एक अंतर ला सकता हूं और लोग मुझे इसके लिए वोट देंगे और यदि मेरा परिवार इसकी अनुमति देता है तो मैं फैसला लूंगा.
इनकम टैक्स रे’ड पर क्या बोले थे वाड्रा
वहीं बीते दिन इनकम टैक्स द्वारा ऑफिस आने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि, आयकर विभाग की टीम मेरे दफ्तर से 23 हजार दस्तावेज लेकर गई है. मैंने कोई टैक्स चोरी नहीं की है. सब टैक्स भरा गया है. मैं कहूंगा कि यह एक उत्पी’ड़न है. वे मुझसे बार-बार पूछ रहे हैं. उनके पूछताछ से पहले, मैंने उन्हें सब कुछ दिया. पहले दिन उन्होंने 9 घंटे तक पूछताछ की, कल उन्होंने 5 घंटे तक पूछताछ की है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैंने उन्हें हर बात का जवाब दिया और समझाया. मैं आयकर विभाग कार्यालय नहीं गया, क्योंकि कोरोना महा’मा’री का दौरा है. मुझे अपने और अपने परिवार की रक्षा करनी है. मेरा सारा व्यवसाय बीकानेर से मुरादाबाद तक पारदर्शी है.