उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. भले ही विधानसभा चुनाव को काफी समय है, लेकिन हल’चल बढ़ चुकी है, वही नेताओं की बयानबाजी भी जोरों पर हैं. इस बीच अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav takes on BJP ) ने भाजपा और योगी सरकार पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, यह लोग जो कर रहे हैं, समय आने पर हम भी इनको इसी तरह जवाब देंगे। सभी भाजपा वालों के घरों पर बुलडोजर चलवाएंगे. अखिलेश के इस बयान के सामने आने के बाद बयानबाजी और तेज हो गई है और वार पलटवार का दौर शुरू हो गया है.
हम भाजपा वालों के घरों पर बुलडोजर चलवा देंगे
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले चुन-चुन कर इमारतों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं. जब हमारी सरकार बनेगी तो हम भी इनके घरों पर बुलडोजर चलवाएंगे. वहीं यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश (Akhilesh Yadav takes on BJP ) ने कहा कि यूपी पुलिस सरकार के इशारे पर गलत काम कर रही है, यह ठों’कने वाली पुलिस है. अब यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कोर्ट सवाल उठा रहा है कि क्या यह जंग’लराज नहीं है?
अखिलेश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, यूपी में भ्र’ष्टा’चार तो चरम पर है. हमने इतना कभी नहीं देखा. हम लोग किसानों के यहां जाते हैं तो वहां ADG, DM, SP आदि हमको जाने से रोकते हैं. भाई क्यों नहीं मिलने देते? हर जगह लू’ट, रे’प आदि की घ’ट’नाएं बढ़ रही हैं. योगीजी के कहने पर इनकी पुलिस लोगों के घर में बुलडोजर चला देती है, हमारी सरकार आएगी तो हम भी चलवाएंगे.
कोरोना वैक्सीन को लेकर भी फिर दी प्रतिक्रिया
तो वहीं एक बार फिर अखिलेश ने कोरोना वैक्सीन पर भी प्रतिक्रिया दी. दरअसल शुक्रवार को वह बांदा पहुंचे थे. यहां पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कोविड वै’क्सी’नेशन को लेकर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वैक्सीन से हमें शिकायत नहीं है. साइंटिस्ट से शिकायत नहीं है. लेकिन इधर जो तर्क आ रहा है उसपर हम सवाल उठा रहे हैं.
वह कहते हैं कि, भारत की दोनों कंपनियों में क्यों झग’ड़ा हो गया? अगर कोई साइड इफेक्ट होगा तो कानूनन कंपनियों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्यों मुख्यमंत्री और बाबा रामदेव कह रहे हैं कि हम सबसे बाद में लगवाएंगे. वह बताएं कि गरीब जनता को कब तक फ्री वैक्सीन मिलेगी. हम तो एक साल बाद अपनी सरकार बनने के बाद वैक्सीन लगवाएंगे और गरीबों को मुफ्त में बांटेंगे.
किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर साधा नि’शाना
वहीं किसान आंदोलन को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार जानबूझकर किसानों को अपमा’नित और परेशान कर रही है. उन्हें ऐसा इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि उन्होंने फसल की आय दोगुनी करने की बात कही थी. उन्होंने जो वादा किया और जो कानून लेकर आए, दोनों में अंतर है.
अखिलेश ने आगे कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी दे कहां रही है. बीजेपी वाले कहते हैं कि हमें मिस कॉल कीजिये और हमारे सदस्य बन जाइये. हम पूछते हैं कि किसान कहां मिस कॉल करें कि उन्हें एमएसपी मिल जाए, हमें वो नम्बर बता दें. जाहिर है इससे पहले भी अखिलेश किसानों के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठा चुके हैं.