सोमनाथ भारती की बढ़ी मुसीबत! 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए AAP नेता..सरकार पर लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की मु’श्किल अब बढ़ गई है. बीते दिन उनपर स्याही फेंकने का मामला सामने आया था जिसके बाद उन्होंने काफी विवा’दित बयान दिया था. साथ ही इससे पहले भी उनपर यूपी के अस्पतालों को लेकर गलत और बेहद अपमा’नजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अब उनकी मु’श्किल और बढ़ गई है क्योंकि अब खबर है कि, उनको 14 दिन की न्यायिक हिरा’सत में भेज दिया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को 14 दिन के न्यायिक हिरा’सत में भेजा गया है। सोमनाथ भारती ने कहा है कि मेरी जमानत अर्जी 13 जनवरी तक पेंडिग रखी गई है और मुझे 14 दिनों की न्यायिक हिरा’सत में भेज दिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश दौरे पर आए सोमनाथ को दो दिन पहले दिए एक विवा’दित बयान के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

केजरीवाल ने योगी सरकार पर साधा निशाना

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के ऊपर राय बरेली में स्याही फेंकने की घट’ना को लेकर उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ पर सोमवार को निशाना साधा। केजरीवाल ने पूछा कि वह सरकारी विद्यालयों को दिखाने में इतना घब’राए हुए क्यों हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, योगी जी, हमारे विधायक सोमनाथ भारती जी आपका विद्यालय देखने जा रहे थे। उन पर स्याही फेंकी गई? क्या आपके विद्यालयों की स्थिति बेहद खराब है? अगर कोई आपका विद्यालय देखने जाता है तो आप इतना डर क्यों जाते हैं? विद्यालय को ठीक कीजिए। अगर आपको नहीं पता है कि विद्यालय कैसे ठीक होते हैं तो मनीष सिसोदिया से पूछिए।

पुलिस ने किया था गिरफ्तार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे दिल्ली में केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ विवा’दित बयान देने के बाद एफआईआर दर्ज की गई और उसके बाद सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने विवा’दित बयान दिया था जिसमें कहा था कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं’,

somnath bharti arrest

बीती रात भारती के इसी बयान को लेकर जगदीशपुर थाने में उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया. यही नहीं वह रायबरेली भी पहुंचे जहां पर उनपर एक युवक ने स्याही फेंक दी. इसके बाद उन्होंने सीएम योगी को लेकर बेहद अपमा’नजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि, वो तो गये अब, जाकर बता देना। साथ ही पुलिस वालों पर भी काफी नाराजगी जाहिर की.

गलत बयानबाजी के चलते आप विधायक की लगी लंका!

बताया जा रहा है कि, AAP MLA सोमनाथ भारती को यूपी के अस्पतालों पर दिए गए विवा’दित बयान को लेकर गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक सोमनाथ भारती को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ जगदीशपुर कोतवाली में धारा 505 और 153A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

AAP MLA somnath bharti sent to custody

खबरों की मानें तो, जगदीशपुर पुलिस सोमनाथ भारती को रायबरेली से गिरफ्तार कर अमेठी के लिए रवाना हो गई. उन्‍होंने शनिवार को अमेठी के जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ता मीटिंग में भड़’काऊ बयान दिया था. MLA की गिरफ्तारी के बाद रायबरेली से आप कार्यकर्तोंओ की दर्जनों गाड़ियों का काफि’ला पीछे लग गया है. MLA ने कहा था कि यूपी की अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं.

Leave a Comment