इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा काफी बढ़ा हुआ है. आगामी चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारी काफी तेज हो गई है और वह अब जनता को साधने में लगे हुए हैं. सभी पार्टि के नेता काफी सक्रीय हैं. इसी बीच ओवैसी भी उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए हैं और उन्होंने हाल ही में यहां का दौरा भी किया। ओवैसी के प्रदेश में आने से समाजवादी पार्टी के खेमे में काफी हल’चल है. इसी बीच अब भाजपा सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj Praise Owaisi) ने ओवैसी की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दे डाला है.
साक्षी महाराज ने की ओवैसी की तारीफ़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj Praise Owaisi) लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. कन्नौज के सौरिख इलाके में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि ओवैसी को यूपी में खुदा ताकत दें. उन्होंने बिहार में बीजेपी की मदद की, यूपी में करने आए हैं और बंगाल में भी मदद करेंगे. साक्षी के इस बयान के सामने आते ही अब सियासी बयानबाजी भी तेज होने वाले है और लोग इसको सुनकर काफी हैरान भी हैं. वहीं साक्षी महराज का यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस समेत कई दल ओवैसी पर ये आरोप लगाते रहे हैं कि उनकी पार्टी बीजेपी की ‘बी टीम’ हैं.
यही नहीं इन बयानों पर ओवैसी ने साफ किया था कि, लोगों को बोलना है. वह बोलते रहें लेकिन वह तो हर राज्य में चुनाव ल’ड़ेंगे। उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर ओवैसी ने पूरी तकर झों’क दी है और अब वह कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी करना शुरू कर चुके हैं.
साक्षी महाराज का वायरल हो रहा बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/skphotography68/status/1349386788792537089
किसान आंदोलन पर भी बोले साक्षी महाराज
साक्षी महाराज ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि पूर्वाग्रही, जातिवादी और परिवार वादी लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. वे न ही सरकार और संविधान को मानने के लिए तैयार हैं. कानून को अब अपना काम करना चाहिए.
जब सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी का गठन कर दिया है तब किसानों के आंदोलन का अर्थ नहीं रह जाता है. किसानों को तत्काल आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए. अब किसानों को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित कमेटी से अपनी बात करनी चाहिए.
बीजेपी से जुड़ने लगे हैं मुसलमान
इसके साथ ही बीजेपी सासंद ने कहा कि बीजेपी की सरकार सबका साथ-सबका विकास के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है. इसके चलते बीजेपी मुसलमानों का भी विश्वास जीतने और उनका विकास करने में लगी है. अब मुसलमान ये समझने लगे हैं कि पिछले 65 साल से हिंदुस्तान के मुस्लिमों को तु’ष्टि’करण के नाम पर ड’रा’या गया है. इस वजह से अब मुस्लिम समाज भी बीजेपी से जुड़ने लगा है.
सपा के गढ़ ने पहुंचे थे ओवैसी
आपको बता दें कि, बीते दिन ओवैसी उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे और उन्होंने इस दौरान समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ का भी रुख किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं ओम प्रकाश राजभर से मिलने आया हूं. एआईएमआईएम भागदारी संकल्प मोर्चा (बीएसएम) का हिस्सा है. मैं गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए लोगों को धन्यवाद करता हूं. मेरा मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीएसएम अच्छा प्रदर्शन करेगी.”
AIMIM चीफ ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया और कहा कि यह पार्टी अब सोशल मीडिया की पार्टी बनकर रह गई है. उन्होंने दावा किया कि अगले साल होने वाले यूपी विधान सभा चुनाव में उनका गठबंधन यानी भागीदारी संकल्प मोर्चा बड़ी जीत के साथ राज्य की राजनीति में बड़ा फेरबदल करेगा. ओवैसी ने पहले ही उत्तर प्रदेश और बंगाल में चुनाव उतरने का एलान किया था और इसके लिए अब वह अपनी तैयारी तेज कर चुके हैं.