कई बार नेता ऐसे बयान दे देते हैं जिसकी वजह से उनकी जबरदस्त छी’छा’लेदर हो जाती है. इन दिनों कांग्रेस के एक नेता का ऐसा ही बेतुका बयान चर्चा में है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. यह और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह (Congress Leader sajjan singh derogatory comment) वर्मा हैं जिन्होंने लड़कियों को लेकर बेतुका बयान दिया है. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने की बात कही थी. इस पर उन्होंने विवा’दिता बयान दे डाला है.
कांग्रेस नेता का विवा’दित ब्यान
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जब डॉक्टर बोलते हैं कि लड़कियां 15 साल में प्रजनन के लायक हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है? शिवराज क्या बड़ा डॉक्टर हो गया है?’
बता दें कि नारी सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल की जानी चाहिए. सीएम ने कहा था कि अब समय आ गया है जब इस मुद्दे पर बहस होनी चाहिए.
शिवराज चौहान ने शादी की उम्र को लेकर क्या कहा था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिन सीएम ने कहा कि अब समाज को लड़कियों के प्रति अपनी सोच बदलनी चाहिए. लड़कियों की शादी भी 21 साल होनी चाहिए इसलिए इस पर विचार हो. लेकिन इस बीच अब सज्जन सिंह वर्मा के बयान से यह मामला गर्माता दिख रहा है. बीते साल मध्य प्रदेश उपचुनाव के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान को लेकर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी.
हालांकि बाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस बयान की निंदा की, जिसके बाद कमलनाथ को अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी. वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ‘आइटम’ वाले बयान को लेकर कहा था कि अगर कमलनाथ के इस बयान से कांग्रेस को नुकसान हुआ है तो फिर इमरती देवी चुनाव क्यों हारी? इमरती देवी जलेबी बन गई हैं. अब एक बार फिर सज्जन सिंह वर्मा ने महिलाओं को लेकर विवा’दित बयान दिया है.
NCPCR ने भेजा नोटिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी नोटिस जारी किया है. सज्जन सिंह वर्मा के बयान को राष्ट्रीय बाल आयोग ने आईपीसी की धारा 505 का उलंघन माना है. जिसके चलते उन्हें नोटिस भेजकर इस मामले में दो दिन के अंदर जवाब देना होगा.
सीएम शिवराज कोई वैज्ञानिक नहीं हैं: सज्जन सिंह वर्मा
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ‘सीएम शिवराज सिंह चौहान कोई वैज्ञानिक नहीं है. प्रदेश में 13 साल की बच्चियों को बचा नहीं पा रहे हैं और 21 साल में शादी की वकालत कर रहे हैं!’
पूर्व मंत्री ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश में लगातार महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपरा’ध बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने में यह सरकार फेल साबित हो रही है. 18 साल में लड़कियों की शादी होना सही है. क्योंकि डॉक्टर खुद यह बताता है कि लड़कियां 15 साल की उम्र में बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं, इसलिए लड़कियों की शादी की के लिए 18 साल की उम्र सही है’.
भाजपा ने सज्जन सिंह के बयान पर जताई नाराजगी
सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान पर बीजेपी की महिला प्रवक्ता राजो मालवीय ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका यह बयान निंदनीय है, क्योंकि वे सज्जन सिंह नहीं दुर्जन सिंह हैं. राजो मालवीय ने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा ने मातृशक्ति का अप’मान किया है.
उनका यह बयान बहन-बेटियों के प्रति उनकी सोच को बता रहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वो सज्जन सिंह वर्मा के बयान से सहमत हैं क्या ?