पीएमसी बैंक घो’टाला मामले से जुडी अब एक खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, अब वर्षा राउत ने पैसे लौटा दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत ने PMC बैंक घो’टाले के आरो’पी प्रवीण राउत की पत्नी (Sanjay raut wife Return Money) से लिए गए 55 लाख रुपए लौटा दिए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस रकम को लेकर 4 जनवरी को वर्षा से साढ़े तीन घंटे पूछताछ की थी। जाहिर है इस मामले में संजय राउत की पत्नी का नाम सामने आने के बाद सियासी बयानबाजी काफी देखने को मिली थी. भाजपा नेताओं ने राउत पर जम’कर निशाना साधा था, वहीं अब एक बार फिर पैसे लौटाए जाने के बाद बयानबाजी शुरू हो गई है.
इस मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया ने संजय राउत पर निशाना साधा। सोमैया ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘संजय राउत कहते हैं कि अब उनकी पत्नी (Sanjay raut wife Return Money) ने पूरा पैसा लौटा दिया है। लेकिन, हिसाब तो देना ही होगा। आखिर में संजय राउत साहब को पैसा वापस करना ही पड़ा।’
ED ने वर्षा राउत से की थी पूछताछ
पूरा मामला PMC बैंक घो’टा’ले से जुड़ा है। आरोप है कि इस मामले में आरो’पी प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के साथ वर्षा राउत का 55 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है। प्रवीण ने माधुरी को 1 करोड़ 60 लाख रुपए दिए थे, जिसमें से उन्होंने 55 लाख रुपए वर्षा राउत को दे दिए।
संजय राउत ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने यह पैसे लोन के तौर पर लिए थे। इस रकम से संजय राउत परिवार ने दादर में फ्लैट खरीदा था। यह बात भी सामने आई कि वर्षा और माधुरी दोनों प्रवीण राउत की ‘अवनि कंस्ट्रक्शन’ नाम की कंपनी में पार्टनर हैं।
राउत बोले- मेरे पास भाजपा के 120 नेताओं की फ़ाइल है
ईडी द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद से संजय राउत केंद्र सरकार पर गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि, यह सब केंद्र के इशारे पर हो रहा है. राउत ने कहा कि मुझसे पंगा मत लेना मैं नं’गा आदमी हूं और शिवसैनिक हूं। मेरे पास भाजपा की फ़ाइल है, अगर उसे निकाला तो आपको देश से छोड़कर भागना पड़ेगा। मेरे पास 121 लोगों के नाम हैं। जल्द ही ईडी को दूँगा। इतने नाम हैं कि 5 साल ईडी को काम करना पड़ेगा। तब ईडी को पता चलेगा कि किससे पं’गा लिया है।
राउत ने कहा था कि पिछले एक साल में शरद पवार, एकनाथ खड़से और प्रताप सरनाईक को नोटिस मिले हैं और अब आप लोग मेरे नाम की चर्चा कर रहे हैं। इन सभी लोगों ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। यह सिर्फ एक कागज है और कुछ नहीं।”
राउत बोले- मैं इन सबसे डरता नहीं, मैं उनका बाप हूं
राउत (sanjay raut angry over NCB Notice) ने अपना तेवर दिखाया और आरोप लगाया कि मुझे शिवसेना और एनसीपी के 22 विधायकों की सूची दिखाई गई थी। मुझसे कहा गया था कि अगर मैंने इस सरकार की मदद की तो धीरे धीरे इन सभी के ऊपर ईडी या दूसरी एजेंसी कार्रवाई करेंगी। इसमें सबसे पहला नाम प्रताप सरनाईक का था।
बीजेपी वाले पिछले एक साल से मिलकर यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि तुम इस सरकार को बचाने की कोशिश मत करो। हम इसे गिराना चाहते हैं। अलग अलग तरीके से धम’की और इशारे देकर भी मुझे डराने की कोशिश की गई, लेकिन मैं डरा नहीं, मैं उनका बाप हूँ।
क्या है PMC बैंक घो’टाला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, PMC बैंक में फर्जी खातों के जरिए एक डेवलपर को 6500 करोड़ रुपए का कर्ज देने की बात रिजर्व बैंक की नजर में साल 2019 में आई थी। रिजर्व बैंक ने सितंबर 2019 में बैंक पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे।
इस मामले में आर्थिक अप’राध शाखा ने सारंग वाधवान और राकेश वाधवान को गिरफ्तार किया था। बैंक को डुबाने में जो 44 अकाउंट अहम थे, उनमें से 10 अकाउंट HDIL के थे।