अमेजन पर रिलीज हुई तांडव को लेकर अब देश भर में विरोध देखने को मिल रहा है. लखनऊ के बाद अब नोएडा में भी सीरीज के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. तो वहीं यूपी पुलिस मुंबई के लिए रवाना हो गई है. इस सीरीज विवा’द को लेकर सियासी तांडव भी हो रहा है और नेताओं की बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. वहीं अब इस सीरीज पर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker on Tandav web series) की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई. अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली स्वरा ने कहा मैं भी एक हिंदू हूं. साथ ही इस सीरीज में दिखाए गए सीन को लेकर बड़ा बयान दिया।
जाहिर है इससे पहले भी कई लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. आम लोगों के साथ ही नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है और मेकर्स पर सभी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. हालांकि फिल्म के निर्देशक अली ने माफ़ी मांग ली है, लेकिन कार्रवाई की मांग तेज होती नजर आ रही है.
स्वरा भस्कर बोलीं मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा
तो अब इस मामले में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) कैसे पीछे रह सकती थीं. उन्होंने इस सीरीज को लेकर हो रहे वि’वाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी और ट्वीट में लिखा, “मैं हिंदू हूं और मैं सीरीज के किसी भी दृश्य से अपमा’नित महसूस नहीं कर रही हूं. तो तांडव सीरीज को क्यों बैन करना चाहिए.”
बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से राय पेश करती हुई दिखाई देती हैं. इससे पहले उन्होंने ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ को लेकर भी ट्वीट किया था. फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने के बाद भी स्वरा भास्कर सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक मुद्दों पर बेबाकी से ट्वीट करती हुई नजर आती हैं. वहीं बात करें तांडव कि तो इस सीरीज को लगातार बैन करने की मांग तेज हो रही है. इस बीच स्वरा का यह बयान सामने आया है जिसको लेकर लोग एक बार फिर उनकी आलोचना करने लगे.
तांडव टीम पर नोएडा में केस दर्ज
तांडव की टीम पर लगातार शि’कंजा कसता नजर आ रहा है. लखनऊ के बाद अब नोएड़ा में भी वेब सीरीज के कलाकारों और निर्देशक के खिलाफ दर्ज हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के रबूपुरा पुलिस स्टेशन में तांडव के निर्माताओं और अभिनेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। ऐसे में अब टीम की मु’श्किल लगातार बढ़ती ही जा रही है.
गौरतलब है कि, सीरीज में कुछ सीन ऐसे दिखाए गए हैं जिसमे प्रभु श्री राम और महादेव का अप’मान करने का आरोप लग रहा है. भाजपा के कई नेताओं ने इस सीरीज और इसमें दिखाए गए दृश्यों को लेकर कड़ी आप’त्ति जताई है. उनका कहना है कि, मेकर्स ने हिंदू देवी देवताओं का अप’मान किया है. ऐसे में इन लोगों को माफ़ी मांगनी चाहिए और सीरीज से यह दृश्य हटाए जाएं। वहीं कुछ लोग अब टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. बहरहाल सीरीज के निर्देशक अली अब्बास ने माफ़ी मांग ली है, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.
नरोत्तम मिश्रा बोले- मध्य प्रदेश सरकार भी इस पर केस दर्ज करेगी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस सीरीज को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘तांडव वेब सीरीज में हमारे धर्म पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है मैं इसकी निंदा करता हूं और मध्य प्रदेश की सरकार भी इस पर केस दर्ज करेगी। हम निश्चित रूप से इस पर बैन लगाने पर विचार कर रहे हैं.’
इसके साथ नरोत्तम मिश्रा नेता अखिलेश यादव पर हम’ला बोलते हुए कहा, ‘जो भी विषय हिंदू धर्म के खिलाफ होता है उस पर अखिलेश यादव जैसे लोग तांडव करते हैं। मेरा उनसे सवाल है कि आज तक जितनी भी फिल्में बनी हिंदू धर्म के अलावा कभी किसी धर्म पर टिप्पणी की गई क्या?’ उन्होंने आगे कहा, ‘आखिर हिंदू धर्म ही हर बार क्यों निशाने पर आता है, इस पर कोई तांडव करता है और हम विरोध करते हैं तो उन्हें क्यों बुरा लगता है इसका जवाब उन्हें देना चाहिए.’
जानें किस सीन को मचा है हंगा’मा
सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘तांडव’ के जिस सीन को लेकर हंगा’मा हो रहा है. उसमे दिखाया गया है कि, स्टेज पर दो कलाकार आपस में एक ड्रामा कर रहे हैं. उसी दरमियान कलाकार जीशान अय्यूब के द्वारा एक डायलॉग बोला जाता है इस डायलॉग में भगवान राम और भगवान शिव को लेकर कहा गया है कि, ‘भगवान राम आजकल डिमांड में हैं, महादेव आप कुछ करिए’.
इस सीन में बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब रंगमंच पर भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक और शख्स सटेज पर आ जाता है. इसी दौरान भगवान शिव के किरदार में खड़े एक्टर जीशान अयूब गा’ली देते हैं. इस इन को देखने के बाद लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और अमेजन वेब सीरीज मेकर्स पर हिंदू देवताओं के अप’मान करने का आरोप लगाया है.