उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियां अभी से तैयारी में जुटी हुई हैं. एक के बाद एक नेताओं का जनता के बीच जाने का सिलसिला जारी है. तो वहीं एक साल पहले से ही पार्टी नेता पूरे जोर शोर से चुनावों की तैयारी में लग गए हैं. इसी बीच आज अखिलेश (Akhilesh yadav on UP Elections) आजम खान के घर पहुंचे और उनके घर वालों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जिसमे आगामी चुनावों को लेकर बड़ी बात कह दी. अखिलेश ने कहा कि, अब भाजपा वालों का वोट खत्म हो गया है, समाजवादी पार्टी के वोट अधिक है. अगर हम यह काम कर लेंगे तो अगले साल हमारी ही सरकार बनेगी।
तो वहीं उन्होंने इस दौरान किसान आंदोलन और कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बार फिर बयान दिया। साथ ही आगामी चुनाव के लिए उनकी तैयारी कैसे है इसको लेकर भी प्रतिक्रिया दी. वहीं आजम खान पर हो रही कार्रवाई और उनकी यूनिवर्सिटी को लेकर भी अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी.
अखिलेश यादव बोले 22 में आएगी हमारी सरकार
आपको बता दें कि, आजम खां के जेल जाने के बाद पहली बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुलकर आजम के साथ खड़े दिखाई दिए। आजम के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि जौहर विवि को बचाने के लिए बजट सत्र के बाद सपा प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। जरूरत पड़ी तो प्रदेशभर में साइकिल रैली निकाली जाएगी।
यही नहीं इस दौरान उन्होंने (Akhilesh yadav on UP Elections) आगामी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। अखिलेश कहते हैं- भाजपा वालों का अब वोट कम हो गया है, समाजवादी पार्टी के पास उनसे ज्यादा वोट हैं. भाजपा वाले आखिरी तक लगे रहते हैं, लेकिन अब अगर हम सारे वोट डाल लेंगे तो हमारी सरकार आना तय है. इस वह कहते हैं कि, पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी रणनीति समझाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है.
पत्रकारों ने जब कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने फिर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि, सरकार ने अभी तक नहीं बताया कि, वह गरीबों को वैक्सीन कब देगी और इसके लिए उनकी की तैयारी है.
अखिलेश का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/bstvlive/status/1352610963137064965
आजम खान के परिवार से की मुलाकात
बता दें कि, अखिलेश यादव शुक्रवार को बरेली से रामपुर पहुंचे। वह सीधे जेल रोड स्थित आजम खां के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने आजम खां की पत्नी एवं शहर विधायक तजीन फात्मा से मुलाकात की और आश्वस्त किया कि पार्टी उनके साथ है। इसके बाद जौहर विश्वविद्यालय पहुंचे अखिलेश ने पहले अन्य जिलों से आए पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। बाद में मीडिया से रूबरू अखिलेश ने आजम खां की शान में कसीदे पढ़े। कहा कि जौहर विवि आजम खां का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इसे बेहतरीन विश्वविद्यालय बनाने के लिए सब कुछ किया।
लेकिन, आजम खां के जुड़े होने के कारण इसके खिलाफ सा’जिशें रची जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ठो’कने और बुलडोजर चलाने वालों से शिक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती। दूसरों को दुख देने वाला योगी नहीं हो सकता।
अखिलेश बोले- हमारे हिंदू धर्म में किसी को परेशान करना नहीं सिखाया गया
वहीं योगी सरकार द्वारा क जा रही कार्रवाई पर गुस्सा जताते हुए उन्होंने कहा- हमारे हिन्दू धर्म में कहीं भी ऐसा नहीं लिखा हुआ है कि दूसरों को परेशान करो, उन्हें दु’ख दो।
लेकिन, यहां स्वार्थ में दूसरों को फं’साया जा रहा है। आजम खां पर जो भी मुक’दमे हैं, सब झूठे हैं। मुझ पर भी झूठा केस लगाया था। आजम खां हमारी पार्टी के नेता हैं, इसलिए हम साथ हैं लेकिन, इस यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए आम जनता भी आजम के साथ है। उन्होंने कहा कि सीएम आवास का नक्शा पास नहीं है, जबकि दूसरे भवनों में कमियां ढूंढी जा रही हैं।
आजमगढ़ में होगा नया आशियाना
वहीं खबर है कि, शुक्रवार को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के नाम 4374 वर्ग मीटर भूमि का बैनामा कराया है. भूमि बैनामे के दौरान सपा के विधायक, पूर्व मंत्री सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. जल्द ही कार्यालय का निर्माण शुरू कराया जाएगा. सपाइयों की मानें तो अखिलेश यादव 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में इसी कार्यालय से पूरे पूर्वांचल को साधने का काम करेंगे.