अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि संग्रह का अभियान भी चलाया जा रहा है. निधि संग्रह अभियान के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर तमाम हस्तियों ने चंदा दिया है. वहीं अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya donate his salary ) ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए अपने 30 महीने का वेतन दिया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी एक साल की सैलरी दान देने की घोषणा की थी. वहीं उनके द्वारा अपनी 30 महीने की सेलरी देने के एलान के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग डिप्टी सीएम की इस पहल की सराहना कर रहा है.
जाहिर है बीते 15 जनवरी से राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान की शुरुआत की गई थी. उत्तर प्रदेश की कई बड़ी हस्तियों के साथ ही व्यापारी, आम लोग हर कोई मंदिर निर्माण के लिए दान दे रहा है. यही नहीं अन्य शहरों से भी लोग राशि दे रहे हैं. ऐसे में अब प्रदेश के डिप्टी सीएम द्वारा अपनी 30 महीने की पूरी सेलरी दान देने की खबर हर तरफ चर्चा में है.
केशव मौर्या ने दान की 30 महीने की सैलरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिप्टी सीएम (Deputy CM Keshav Maurya donate his salary ) के विभाग लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी एक करोड़ एक लाख रुपए का सहयोग दिया. हाल ही में अलोपीबाग स्थित ज्योतिष पीठ आश्रम में हुए समर्पण निधि कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि देश का जनमानस अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहित है. मंदिर निर्माण के लिए हर राम भक्त अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग कर रहा है. उन्होंने अपनी 30 महीने की सेलरी दान देने का एलान किया।
श्री रमा जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सेक्रेटरी चंपत राय ने अपने ट्विटर हैंडल से क्षेव मौर्य द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए दान की गई राशि को लेकर भी ट्वीट किया। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने मंदिर निर्माण के लिए राज्य के पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की तरफ से 1.10 करोड़ रुपये का एक चेक भी सौंपा. उन्होंने कहा, “राम मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश से सहयोग की मांग की जा रही है क्योंकि इसके लिए पांच पीढ़ियों ने अपनी आहुति दी है. एक ऐसी परिस्थिति में सभी से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है.”
15 फरवरी से शुरू हो सकता है निर्माण कार्य
खबरों के मुताबिक, अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य पूरी तरह 15 फरवरी से शुरू होगा. क्योंकि तब तक मंदिर की नींव की डिजाइन ट्रस्ट और निर्माण एजेंसियों को मिल जाएगी.
वहीं, जिस मंदिर के मॉडल पर निर्माण होना है उस तरह के निर्माण पर लगभग 300 से 400 करोड़ रुपए लगेंगे. लेकिन मंदिर के परकोटे के बाहर राम जन्मभूमि परिसर में कुल निर्माण को जोड़ा जाए तो यह रकम 1100 सौ करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी जी राम मंदिर निर्माण में होने वाले खर्चे के बारे में जानकारी दी थी.
1100 करोड़ का खर्च होगा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी ने पहली बार इस बात को सामने रखा कि, मंदिर निर्माण का पूरी तरह कार्य 15 फरवरी से शुरू होगा क्योंकि तब तक फिलिंग मैटेरियल को लेकर भी रिपोर्ट आ जाएगी.
वहीं, उन्होंने यह भी पहली बार बताया कि राम मंदिर के निर्माण पर लगभग 300 से 400 करोड़ रुपए लगेंगे लेकिन मंदिर के परकोटे के बाहर राम जन्मभूमि परिसर में कुल निर्माण को जोड़ा जाए तो यह रकम 1100 सौ करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी.