कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर अब लोगों का ध्यान ज्यादा केंद्रित हो रहा है और राकेश टिकैत किसानों के एक बड़े नेता के रूप में सामने आ चुके हैं. किसानों के समर्थन में लगातार लोग सामने आ रहे हैं. इस बीच अब संत भी गाजीपुर बॉर्डर पर नजर आये. संतों ने किसानों को समर्थन करते हुए (Sant Samaj support Farmers) ने वहां हव’न किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है जिसमे संत गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के मंच पर किसान एकता जिंदाबाद और जय जवान जय किसान के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि, गाजीपुर बॉर्डर अब किसान आंदोलन का मुख्य केंद्र बिंदु बन चुका है. हर कोई वहां पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन देता हुआ नजर आ रहा है. इस बीच अब संत समाज भी राकेश टिकैत से मिला और उन लोगों ने किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद की.
किसानों को मिला संत समाज का साथ
पिछले 70 दिनों से अधिक समय से चल रहा किसान आंदोलन अब देश के साथ ही विदेश में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. तो वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के आवाज बुलंद करने से अब आंदोलन का माहौल बदला हुआ नजर आ रहा है. टिकैत ने इस आंदोलन को अक्टूबर तक चलने का एलान कर दिया है. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार कई लोग अपना समर्थन दे रहे हैं. इस कड़ी में अब संत (Sant Support Farmers) भी किसानों के समर्थन में उतर आये हैं.
जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे आप देख सकते हैं कि, संत गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं. वह सभी किसानों के हक़ में आवाज उठाते हुए नजर आ रहे. यही नहीं वीडियो में संत ‘किसान एकता जिंदाबाद’ और ‘जय जवान जय किसान’ के नारे भी बुलंद करते हुए दिख रहे हैं. वहीं राकेश टिकैत अपने हाथों में गदा लिए खड़े हैं और सभी लोग भारत माता की जय के नारे बुलंद कर रहे हैं. इस वीडियो को साहिल नाम के एक पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमे बताया कि, संतों ने यहां पर किसानों के समर्थन में हव’न भी किया।
यह वीडियो अब काफी चर्चा में है और इसपर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. बहरहाल इस वीडियो में यह साफ नहीं है कि, यह संत लोग कहां से आये हैं.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/saahilmenghani/status/1358774457439932419
विदेशी कलाकरों के समर्थन पर टिकैत ने दी थी प्रतिक्रिया
किसान आंदोलन को लेकर विदेशी कलाकरों की तरफ से जो प्रतिक्रिया आ रही है उसपर राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. टिकैत ने पत्रकारों से बात करते कहा था – पहली बात तो यह है कि, मैं किसी रियाना को जनता नहीं हूं और न मुझे पता है कि, विदेशी कलाकार क्या कह रहे हैं. वह कहते हैं कि, मुझे नहीं पता है इस बारे में, ऐसे में मैं कुछ नहीं बोलूंगा।
वह आगे कहते हैं कि, देखिये मैं उनको जनता नहीं हूं, लेकिन अगर कोई विदेशी कलाकार हमारा समर्थन कर रहा है तो इसमें गलत बात क्या है. वह कुछ यहां से कुछ ले जा रहा है. समर्थन तो जो कर रहा है उसका शुक्रिया है.