बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में पार्टियां जोर शोर से लगी हुई हैं. भाजपा ने बंगाल फतह करने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है और पार्टी के सभी बड़े नेता और मंत्री लगातार एक के बाद एक रैली कर जनता को अपनी ओर करने में लगे हैं. वहीं ममता दीदी भी पूरे जोर शोर से भाजपा का मुकाबला करने के लिए मैदान में खड़ी हैं. वह भी लगातर चुनाव प्रचार कर रही हैं और अकेले ही भाजपा के सभी नेताओं का मुकाबला कर रही हैं. इस बीच अब उन्होंने (Mamta Banerjee Challenge Amit Shah ) गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दे डाली और कहा कि, उनमे हिम्मत है तो वह बंगाल आकर चुनाव लड़ें।
यही नहीं ममता बनर्जी ने कहा कि, उनकी पार्टी से जो नेता जा रहे हैं उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बल्कि उनका कहना है कि, इससे भाजपा को ही बड़ा नुक्सान होगा। तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर ममता दीदी ने अमित शाह को चुनौती देने के साथ और क्या-क्या कहा है.
अमित शाह बंगाल से चुनाव लड़ लें, जीतने पर दूंगी मंत्री पद
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह अब चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से लगी हुई हैं. लेकिन उनके सामने एक नेशनल पार्टी है जिससे उनके अंदर भ’य सा नजर आ रहा है.
इसी बीच अब उन्होंने ग्रह मंत्री अमित शाह को चुनौती देने के साथ ही भाजपा पर कई आरोप लगाये। ममता बनर्जी (Mamta Banerjee Challenge Amit Shah) ने अमित शहर पर पलटवार करते हुए कहा कि, यह लोग क्या दिल्ली से बैठकर बंगाल चलाएंगे। मैं कहती हूं यह बंगाल आकर चुनाव लड़ लें. अगर यह जीत जाते हैं तो मैं इनको बंगाल का गृह मंत्री बनाउंगी। दरअसल ममता दीदी इण्डिया टुडे के एक कार्यक्रम में बात कर रही थीं. इस कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी पर ड’र्टी पॉलिटिक्स का आरोप लगाते हुए कहा, ”हमने बहुत पॉलिटिक्स किया है। दीदी कहती हैं- यह दिल्ली में बैठकर नहीं बंगाल आकर चुनाव जीत के दिखा दें तो मैं इनको जान जाउंगी। ममता बनर्जी ने कहा- भाजपा को यहां सफलता नहीं मिलने वाली है जनता हमारे साथ है.
मेरी ईमानदारी ही मेरी पहचान है- ममता बनर्जी
वहीं इस दौरान उन्होंने भावुक अंदाज में कहा कि, मेरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी मेरी पहचान है। मुझे उन लोगों से किसी प्रमाणपत्र कि जरूरत नहीं है, जो खुद लु’टे’रा हैं और दं’गा’बाज हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर धर्म और जाति को लेकर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को बांटा जा रहा है।
यही नहीं ममता बनर्जी ने इस दौरान कांग्रेस और लेफ्ट पर भी बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा- यह पार्टियां बीजेपी की मदद कर रही हैं। वह कहती हैं कि, यह लोग भाजपा की ही टीम हैं जो चुनाव में उनकी मदद करती हैं. लेकिन मैं कहना चाहती हूं, भाजपा का बंगाल में कुछ नहीं होने वाला है. जनता एक बार फिर हमारा साथ देगी और हमारी सरकार बनेगी। यह पूछे जाने पर की आपकी कितनी सीटें आएंगी, तो उन्होंने कहा- मैं सीट नहीं बताउंगी, लेकिन पिछली बार से ज्यादा आएंगी।
हम तो जय सिया राम बोलते हैं, भाजपा वाले तो सिर्फ जय श्री राम कहते हैं
वहीं जय श्री राम के नारे को लेकर हो रही राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर ममता दीदी ने भाजपा पर पलटवार किया। वह कहती हैं- मुझे कोई दिक्कत नहीं होती है, यह लोग बस बात को बढ़ा चढ़कर बोलते हैं. अगर राजनीतिक कार्यक्रम है तो यह सब बोलो, लेकिन यह लोग हर कार्यक्रम में बोलते हैं.
यही नहीं वह कहती हैं- मैं तो जय सिया राम बोलती हूं, लेकिन भाजपा वाले सिर्फ जय श्री राम बोलते हैं. बताइये कौन सही है, मैं या फिर भाजपा वाले। दीदी कहती हैं- जय सिया राम का मतलब होता है सीता और राम दोनों, लेकिन यह लोग सिर्फ राम करते हैं. वहीं पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर बात करते हुए ममता दीदी ने कहा- अच्छा हुआ यह लोग चले गए हैं.
लेकिन भाजपा वाले तो वाशिंग मशीन लेकर बैठे हैं, जो भी काला आदमी इनकी पार्टी में जाता है यह उसको सफेद कर देते हैं. जब वो दूसरी पार्टी में रहता है तो वह गलत और भ्र’ष्ट होता है. भाजपा में जाते ही वह साफ़ और सफेद हो जाता है.