इन दिनों अरविन्द केजरीवाल की पार्टी देश भर के कई बड़े राज्यों में होने वाले चुनाव पर नजर बनाये हुए है. एक तरफ केजरीवाल ने आगामी कुछ सालों में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान कर दिया है. तो वहीं दूसरी तरफ कई शहरों में होने वाले नगर निगम के लिए पार्टी नेता तैयारियों में लगे हुए हैं. मनीष सिसोदिया से लेकर संजय सिंह तक gujrat में रोड शो और सभाएं कर जनता को दिल्ली मॉडल समझा रहे हैं. इस बीच अब पार्टी ने इस नगर निगम (Kejriwal party release Manifesto) के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
हाल ही में पार्टी द्वारा जारी किये गए घोषणा पत्र में प्रॉपर्टी टैक्स आधा करने से लेकर दिल्ली जैसे ही गुजरात में भी मोहल्ला क्लिनिक बनाए जाने का वादा किया है. ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर केजरीवाल क्या दिल्ली की तर्ज पर गुजरात वालों का भी दिल जितने में कामयाब हो पाते हैं.
अहमदाबाद के लिए जारी हुआ AAP का घोषणा पत्र
21 फरवरी को अहमदाबाद नगर निगम चुनाव से पहले अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें AAP ने संपत्ति कर को आधा करने और व्यावसायिक कर को समाप्त करने का वादा किया है. बता दें कि, पार्टी का घोषणा पत्र बुधवार को जारी किया गया था.
इसमें महिलाओं की कानूनी सहायता के लिए भी वादा किया गया है और हर नगरपालिका वार्ड में काउंसलिंग के साथ-साथ खेल और आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र बनाने की भी बात कही गई है. इस घोषणापत्र में आम आदमी पार्टी ने मध्यमवर्ग को बेहतर परिवहन सुविधा, पिछड़े और गरीब तबके के बच्चों को उच्च शिक्षा की गारंटी दी है. आप ने महानगर पालिका नगर पालिका जिला पंचायत और तहसील पंचायतों के चुनाव में बड़ी संख्या में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
गुजरात को देंगे दिल्ली मॉडल
वहीं, अहमदाबाद के AAP के गुजरात मीडिया समन्वयक तुली बनर्जी ने कहा कि आप का प्रमुख अभियान हर स्तर से भ्र’ष्टा’चार को मिटाना है, क्योंकि ये अहमदाबाद के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने घोषणा पत्र में अहमदाबाद के प्रत्येक नागरिक को संबोधित किया है. बनर्जी ने कहा कि ये पहली बार है जब आप जो दिल्ली पर शासन करती है और पंजाब विधानसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है वो गुजरात में सभी स्तरों पर चुनाव लड़ रही है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आतिशी सहित AAP नेताओं ने गुजरात में चुनाव प्रचार किया है और यह आगे भी जारी रहेगा. आप के दिल्ली मॉडल ने अहमदाबाद स्थानीय चुनावों के लिए गारंटी कार्ड के अपने विचार को प्रेरित किया है. दिल्ली में आप ने नगरपालिका स्कूलों में काफी सुधार किया है और मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया है.
जमकर चल रहा है प्रचार प्रसार
बता दें कि, आम आदमी पार्टी इस नगर निगम को फतह करने के लिए पूरे जोर शोर से लगी ही. जमीनी स्तर पर आम आदमी पार्टी ने अब की बार खूब जमकर तैयारी की है. पार्टी के प्रमुख नेता सांसद संजय सिंह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जैसे नेताओं ने गुजरात में चुनाव प्रचार की कमान संभाली है.
सिसोदिया से लेकर संजय सिंह के रोड शो में अधिक संख्या में लोग भी नजर आये. आप जनता से वादा कर रही है कि, वह यहां भी सभी सुविधा देंगे जो दिल्ली के लोगों को मिल रही है. अच्छी शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक. पार्टी नेता जनता अपील कर रहे हैं कि, आपने इतने साल भाजपा को दिए हैं अब एक मौका हमें भी देकर देखिये. ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर आने वाले समय में कौन सी पार्टी जनता का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है.