त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव (Biplab Dev) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में आ जाते हैं. उनके बयान काफी मजेदार होते हैं जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. वह अब एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं और इसकी वजह है उनके एक अजीबोगरीब दावा। दरअसल हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बात का दावा कर डाला की गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) न सिर्फ देश में बल्कि अब वह पडोसी देश नेपाल और श्रीलंका में भी सरकार बनाने की योजना बना रहे हैं. बिप्लब के इस बयान को सुनकर हर कोई हैरान है और सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगरतला में एक कार्यक्रम के दौरान बिप्लब देब ने कहा कि बीजेपी की न केवल देशभर में बल्कि पड़ोसी देशों में भी विस्तार करने की योजना है. उन्होंने कहा कि जब गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब उन्होंने कहा था कि नेपाल और श्रीलंका में बीजेपी की सरकार बनाने की योजना है.
नेपाल और श्रीलंका में भी बनेगी भाजपा की सरकार?
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब द्वारा 2018 में त्रिपुरा विधानसभा चुनवा की तैयारी के दौरान अमित शाह से की गई बातचीत को लेकर कहा कि जब अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उस दौरान एक बैठक में भारत में सभी राज्यों में पार्टी की जीत के बाद विदेशी विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई थी.
वहीं अब बिप्लब देव के इस दावे को सुनकर हर कोई हैरान है और अपनी-अपनी प्रतिक्रया देता नजर आ रहा है. वहीं बिपलब देव ने कहा कि, “ हम अतिथिगृह में बात कर रहे थे तब अजय जम्वाल ने कहा था कि बीजेपी ने कई राज्यो में अपनी सरकार बनाई. इसी के जवाब में अमित शाह ने कहा था कि अब श्रीलंका और नेपाल में भी विस्तार करना है.”
बिपालब देव के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ साल पहले ही नेपाल और श्रीलंका में भाजपा की सरकार बनाने की योजना बना ली थी. बिप्लब ने ऐसा दावा किया है कि, भाजपा के साथ ही देश के बाहर भी अब विस्तार करने की योजना बना रही है.
विप’क्षी पार्टियों ने सीएम विपल्ब के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की
बिप्लब देव ने अगले वित्तीय वर्ष के यूनियन बजट की सराहना करते हुए कहा, “यह आत्मनिर्भर दक्षिण एशिया को बनाने की दिशा में एक कदम है. भारत की नीतियां और कार्य बांग्लादेश, भूटान और नेपाल को आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम हैं.”
वहीं बिप्लब देव द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर अब सियासी हल’चल भी तेज हो गई है. विप’क्षी सीपीएम और कांग्रेस ने नेपाल और श्रीलंका जैसे संप्रभु देशों के खिलाफ अपने “सबसे अलोकतांत्रिक भाषण” के लिए बिप्लब के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही शाह को देशों में सत्ता पर कब्जा करने की योजना के बारे में अपने दावे की जांच के लिए बुलाने के लिए कहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर भाजपा की तरफ से इसपर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.