कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. 28 जनवरी के बाद से इस आंदोलन को एक नई हवा मिलती नजर आ रही है. एक तरफ जहां गाजीपुर बॉर्डर अब किसान आंदोलन का केंद्र बिंदु बन गया है. तो वहीं राकेश टिकैत किसानों के सबसे बड़े नेता बनकर सामने आये हैं. विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेता किसानों के समर्थन में खुलकर उतर आये हैं. अलग-अलग शहरों में महापंचायतें भी हो रही हैं. इस बीच अब हरियाणा की एक कांग्रेस नेता (Congress Leader Vidya Rani Video) का अजीबोगरीब बयान काफी चर्चा में है जिसमे वह किसानों को श’राब और पैसा दान करने की अपील कर रही हैं.
दरअसल कांग्रेस नेत्री विद्या रानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने कार्यकर्ताओं से किसानों को समर्थन करने की अपील कर रही हैं. लेकिन उन्होंने सहयोग के तौर पर किसानों को खाने के साथ-साथ श’राब भी दान करने की अपील कर डाली है. इसको लेकर अब उनकी भी काफी आलोचना हो रही है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर क्या है पूरा मामला।
सब्जी, पैसा श’राब किसानों की हर तरह से मदद करें- विद्या रानी
गौरतलब है कि, किसान आंदोलन को करीब 80 दिन हो गए हैं. किसानों की सेवा में कई संस्थाएं और आम लोग भी अपनी तरफ से उनके भोजन और अन्य व्यवस्थाओं का इंतजाम कर रहे हैं. इस बीच अब दो बार विधानसभा चुनाव हार चुकीं कांग्रेस नेता विद्या रानी (Congress Leader Vidya Rani) कार्यकर्ताओं से अजीबोगरीब अपील करती नजर आई हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के लिए चल रहे धरनों पर श’राब दान करनी चाहिए।
दरअसल, हरियाणा में कांग्रेस की नेता विद्या रानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विद्या रानी किसान आंदोलन में श’राब दान करने की बात कह रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों के बीच मौजूद कांग्रेस नेता कहती हैं कि हम कई जगहों पर पदयात्रा करेंगे, जिससे हमारी पार्टी को नई जान मिलेगी। इससे हमारी पार्टी एक नए तरीके से जन्म लेगी। वह कहती हैं- किसानों ने इतने दिनों तक आंदोलन को चलाया है, खत्म होते होते भी आंदोलन उठ खड़ा हुआ. तो आप सब भी किसानों की मदद करें. सब्जी दें, पानी दें, पैसा दें और श’राब भी दे सकते हैं. अब लोग अपने हिसाब से किसानों का सहयोग करें।
पूरा बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANI/status/1361249480184487939
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मचा हं’गामा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विद्या रानी कहती नजर आ रही हैं- हर जगह उन्होंने अपने खाने-पीने का जितना हो सका अपना इंतजाम किया। मैं यही कहूंगी कि हर साथी की जितनी हिम्मत है चाहे वो पैसे-रुपए से दान कर सकता है, सब्जियों से दान कर सकता है, घी का दान कर सकता है, जैसे श’राब का भी कर सकते हैं।
अपनी तरफ से जिससे जो भी सहयोग बनता है करें और इस आंदोलन को बढ़ाएं। ये आंदोलन सिर्फ किसान का नहीं है, बल्कि यह आंदोलन हम सबका है और इसका फर्क हम सब पर पड़ेगा। वहीं अब उनकी इस अजीबोगरीब अपील को सुनकर हर कोई हैरान है और उनकी जमकर आलोचना कर रहा है. भाजपा नेताओं के साथ ही किसान नेताओं ने भी उनकी आलोचना की है.
किसान आंदोलन को चलाने के लिए हमें पूरी ताकत लगा देनी है
विद्या ने कहा कि इस बार चुनाव में हम जो हारे हैं तो हमारा हौसला तो ख’त्म ही हो चुका है, लेकिन ये आंदोलन जो हमें मिला है ना। ये 26 तारीख को खत्म हो चुका था, लेकिन किसी न किसी तरह, क्योंकि किसान के इरादे मजबूत हैं…।
ये दोबारा से खड़ा हुआ और इतनी मजबूती से खड़ा हुआ कि इसे हमें चलाना है। किसानों ने तो अपनी किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। हमें उनके साथ रहना है, उनकी मदद करनी है, ताकि आंदोलन जिंदा रहे। इतना ही नहीं वीडियो में साफ सुना व देखा जा सकता है कि वह किस तरह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किसान आंदोलन में किसानों को श’राब परोसने की बात कह रही हैं।