एक तरफ पिछले करीब 80 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. किसान लगातार कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ विपक्ष भी मोदी सरकार पर जबर’दस्त हम’लावर नजर आ रहा है. कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी, अखिलेश से लेकर अकाली दल के नेता हर कोई किसानों के साथ खुलकर खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी तो उत्तर प्रदेश में भी काफी सक्रीय नजर आ रही है. इस बीच आज आप नेता संजय सिंह (Sanjay singh Derogatory Remark) ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए विवा’दित बयान दे डाला।
दरअसल संजय सिंह उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान पत्रकारों को जवाब देते हुए वह केंद्र सरकार पर काफी नाराज नजर आये और उन्होंने शब्दों क म’र्या’दा को लांघते हुए नमक ह’राम कह डाला।
संजय सिंह ने केंद्र सरकार को बताया नमक ह’राम
गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पिछले काफी समय से किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं. सदन हो या सड़क हर तरफ वह मोर्चा खोल के बैठे नजर आ रहे हैं. इस बीच मेरठ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए विवा’दित बयान देते हुए नज़र आए हैं।
दरअसल किसानों के मुद्दे पर संजय सिंह (Sanjay Singh) बोल रहे थे, वह कह रहे थे सरकार किसानों की सुन नहीं रही है. इतना समय हो गया किसान सिर्फ एक मांग कर रहे हैं कि, कानून वापस ले लिए जाएं। लेकिन यह सरकार उनकी मांग मानने के बजाय उनका अप’मान कर रही है. किसानों का ही अनाज खाते हैं और उनको अपमानित कर रहे. यह सरकार नमक ह’राम सरकार है.
जाहिर है यह कोई पहली बार नहीं है, संजय सिंह पिछले काफी समय से भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ बोलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कई बार सदन में भी कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए हं’गा’मा किया था, वहीं अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने म’र्या’दा लांघ दी और सरकार को नमक ह’राम कह डाला।
संजय सिंह का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/bstvlive/status/1361303762178961411
केजीरवाल भी शुरू करेंगे महापंचायत
जी हां किसान आंदोलन का जबसे रुख बदला है. उसके बाद से विप’क्षी दल भी अब खुलकर मैदान में उतर आया है. जयंत चौधरी से लेकर अभय चौटाला और राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी तक सभी एक के बाद एक किसान महापंचायत कर रहे हैं.
ऐसे में अब इस महापंचायत वाले कार्यक्रम में अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी उतरने जा रहे हैं. किसानों आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी ‘किसान महापंचायत’ करने वाली है जिसमे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी शामिल होंगे। यह महापंचायत मेरठ में आयोजित होगी। आप सांसद संजय सिंह ने यह जानकारी ट्वीट कर साझा की थी।
ऐसे में अब देखना होगा कि, आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के चुनाव में क्या इन महापंचायतों का भी असर देखने को मिलेगा या नहीं। यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अब विप’क्षी दल किसानों के साथ खुलकर खड़े हो गए हैं और केंद्र की मोदी सरकार को घे’रने में आगे हैं.