इन दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल देश भर के कई राज्यों पर नजर बनाये हुए हैं. पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से लेकर गुजरात तक के चुनावों में उतरने का एलान कर चुके हैं. हाल ही में गुजरात के लोकल बॉ’डी इलेक्शन के नतीजों में सूरत में कमाल करने के बाद से वह ख़ुशी से गदगद हैं. केजरीवाल (Kejriwal Message to Youth) ने जनता का आभार जताने के लिए सूरत में रोड शो के बाद एक सभा आयोजित की.
इस दौरान केजरीवाल ने कहा- सूरत के लोगों ने हमारी पार्टी को हाथों-हाथ लिया है। यह जनता की तरफ से एक बदलाव का संदेश है जिससे हम काफी खुश हैं और आप सभी का शुक्रिया अदा करते हैं. केजरीवाल ने जनता से कहा- अब आप लोग विधानसभा चुनावों में भी इसी तरह से साथ दे दें, हम आप सबको दिल्ली जैसे सुविधा दे देंगे।
गुजरात का युवा अब राजनीति करेगा
केजरीवाल ने जनता से एक और वादा किया और कहा कि, अगर हमारी सरकार यहां बना दी तो हम आपको हर सुविधा देंगे। केजरीवाल ने कहा- आप हमें सिर्फ 5 साल दीजिये और गुजरात का विकास देखिये। अगर आप लोग बदलाव और विकास चाहते हैं तो इस बार झाड़ू चला दीजियेगा। हम 5 साल में ही जनता को दिल्ली की तरफ अच्छी शिक्षा, फ्री बिजली, पानी सब कुछ देंगे।
रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा- अब यहां का युवा रोजगार नहीं मांगेगा. वह खुद विधानसभा में जाएगा और नौकरी करेगा। आप आदमी पार्टी युवाओं की पार्टी है और हम सभी को विधानसभा भेजेंगे। आप लोग हमारा साथ दें, यहां का युवा खुद विधानसभा में पहुंचेगा और नई राजनीती करेगा। केजरीवाल ने कहा- यहां का युवा इतने सालों से रोजगार मांग रहा है, अब वह रोजगार नहीं मांगेंगे। बल्कि अब वह खुद विधानसभा में जाकर बैठेंगे।
केजरीवाल ने युवाओं से कहा- आप हमारा साथ दें, हमारी पार्टी युवाओं की पार्टी है. अब हम यहां के हर युवा को विधानसभा ले जाएंगे। गुजरात का युवा अब नौकरी नहीं मांगेंगा, वह राजनीति करेगा।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1365288834628341761
गुजरात में अब आम आदमी का समय है- केजरीवाल
केजरीवाल भी जनता का आभार जताते नहीं थक रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ चर्चा की तथा शहर के अन्य कई गणमान्य लोगों के साथ भी चर्चा कर आगामी विधानसभा चुनाव की संभावनाओं को टटोला। सौराष्ट्र की किसान परिवारों से संबंधित लोगों ने केजरीवाल को यहां हल भेंट करके प्रदेश के किसानों की ओर से उनका स्वागत किया।
उन्होंने जनता से कहा- यह जो लहर है यह आम आदमी की है और अब यहां की जनता बदलाव चाहती है. मैं आपसे वादा करता हूं आप लोग हमें सिर्फ 5 साल दे दीजिये, इसके बाद गुजरात की द’शा और दिशा दोनों बदल देंगे हम. सभी को फ्री बिजली, अच्छी शिक्षा मिलेगी।