इनकम टैक्स द्वारा की गई छा’पेमा’री को लेकर अब आखिरकार तापसी पन्नू (Taapsee Pannu tweet) ने अपनी चुप्प्पी तोड़ी है. दरअसल तापसी और अनुराग के घर पिछले तीन दिन से जांच चल रही थी जो अब खत्म हो गई है. इसके बाद तापसी ने सोशल मीडिया पर इस जांच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि, आखिर यह क्यों हो रहा था.
तापसी ने ट्वीट कर 3 बातें बताई है जो अब काफी चर्चा में बनी हुई है. जाहिर है तापसी पर 5 करोड़ रुपये कैश लेनदेन का आरोप लगा था. वहीं अनुराग पर टैक्स चो’री का आरोप लगा था.
ऐसे में अब तापसी ने अपने ऊपर लग रहे आरोप और IT द्वारा की गई रे’ड को लेकर अपनी सफाई पेश की है. तापसी ने इस मामले को लेकर 3 ट्वीट किये हैं, इसमें पहली पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा है, ‘3 दिन की गहन पड़’ताल में मुख्य रूप से 3 चीजें निकल कर आईं है। पेरिस के जिस क’थित बंगले की चाबी मेरे पास होने की बात कही जा रही है, जिसकी मैं खुद मालिक हूं। वहां में कभी गर्मी की छुट्टियों में नहीं गई हूं।’
अपने दूसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा- ‘पांच करोड़ की कोई रिसिप्ट उनके पास नहीं है और न ही उन्होंने ऐसे कोई पैसे लिए हैं।’ आखिर में उन्होंने तीसरी पोस्ट में कहा कि वे 2013 की किसी भी रे’ड से जुड़ी नहीं हैं। उन्होंने लिखा, ‘वित्त मंत्री के अनुसार 2013 में मेरे यहां छा’पे पड़े थे। अब ‘सस्ती कॉपी’ नहीं।’ यहां तापसी ने कंगना पर क’टा’क्ष किया है क्योंकि कंगना उन्हें कई बार सस्ती कॉपी कह चुकी हैं।
वहीं आपको बता दें कि, इस पूरे मसले को लेकर तापसी पन्नू के दोस्त मेथियस बोई ने अभिनेत्री का समर्थन करने हुए खेल मंत्री किरण रिजिजू से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी। मेथियस भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच हैं और वो अभी स्विस ओपन के लिए स्विट्जरलैंड में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर खेल मंत्री किरण रिजिजू को टैग करते हुए लिखा, ‘खुद को थोड़ी परेशानी में देख रहा हूं, पहली बार मैं बतौर कोच भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं लेकिन इसी बीच तापसी के घर पर रे’ड की जा रही है, उनके परिवार को परेशानी में डाला जा रहा है।
किरण रिजिजू प्लीज़ कुछ कीजिए।’ उनका यह पोस्ट काफी वायरल हुआ था और लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे थे.