इन दिनों देश में सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है. बंगाल से लेकर तमिलनाडु और केरल से लेकर असम तक कुछ बड़े राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. चुनाव प्रचार के साथ ही नेताओं की बयानबाजी भी जारी है. इस बीच अब कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू (Navjot Siddhu on EVM) ने चुनाव में EVM के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाये हैं.
जाहिर है यह कोई पहला मामला नहीं है जब EVM पर सवाल उठाये गए हों, इससे पहले भी कई पार्टी नेता बै’लेट पेपर से चुनाव कराये जाने की अपील कर चुके हैं.
दरअसल हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान सिद्धू (Navjot Siddhu on EVM) ने इस मुद्दे को उठाया। गुरु ने कहा कि, मतपत्र से मतदान कराना चाहिए. विधानसभा में मौजूदा बजट सत्र में पहली बार बोलते हुए प्रश्नकाल के दौरान सिद्धू ने कहा कि अमेरिका जैसे देशों में भी ‘ईवीएम’ के जरिए मतदान नहीं होता है. अमृतसर के विधायक ने कहा कि इन देशों का मानना है कि किसी भी तकनीक के साथ ‘‘छे’ड़छा’ड़” की जा सकती है लेकिन मतपत्र के साथ यह संभव नहीं है.
सदन में लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद सिद्धू ने इस पर अपने विचार रखे. बैंस ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 328 के तहत राज्य विधानसभा के पास यह तय करने का अधिकार है कि वह ईवीएम के जरिए चुनाव करवाना चाहती है या मतपत्र के जरिए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंस ने उदाहरण देते हुए बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष ने मतपत्र के जरिए चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार को एक विधेयक लाने को कहा था.
बैंस का समर्थन करते हुए सिद्धू ने अध्यक्ष से कहा, ‘‘आप पंजाब में ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराने की अनुमति नहीं देते हैं तो केंद्र सरकार एक भी सीट नहीं जीत सकती है.”उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीतिक दलों का मुद्दा नहीं है. यह लोकतंत्र का मुद्दा है.”