उत्तराखंड के सीएम तीरथ रावत द्वारा (Tirath Rawat) फ़टी जींस को लेकर दिए गए बयान को लेकर विवा’द बढ़ता जा रहा है. देश भर में उनके इस बयान की आलोचना हो रही है और हर कोई उनकी सोच पर सवाल उठाने लगा है. इस बीच दिल्ली में महिला कांग्रेस (Delhi Mahila Congress Rally) कार्यकर्ताओं ने सीएम का अलग अंदाज में विरोध किया और उनके इस्तीफे तक की मांग कर डाली। दरअसल महिला कांग्रेस ने फ़’टी हुई जींस पहनकर एक रैली आयोजित की.
इस दौरान सभी महिला कार्यकर्ता फ़’टी हुई जींस पहने नजर आईं और उन्होंने अपने हाथ में एक तख्ती भी ली हुई थी. रैली में सभी वर्ग की और सभी उम्र की कांग्रेस महिला कार्यकर्ता और नेता मौजूद थीं और सभी ने ‘फ’टी जीन्स’ पहन कर प्रदर्शन किया.
दिल्ली कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर इस प्रदर्शन की फोटो शेयर की गई हैं. इस रैली में सभी महिलाओं ने अपने हाथों में पैम्फ्लेटस लेकर प्रदर्शन किया। जिसमें लिखा था कि ‘फ़’टी जीन्स’ नहीं ‘फ़’टी सोच’ होती है. इस प्रदर्शन में दिल्ली महिला कांग्रेस कि प्रेजिडेंट अमृता धवन भी मौजूद थीं. रैली के दौरान कांग्रेस कि महिला कार्यकर्ताओं (Mahila congress Delhi) ने बीजेपी पर महिला विरो’धी होने का आरोप लगाया.
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अमृता धवन ने कहा, “दुख तब होता है जब ज़िम्मेदार पोस्ट पर बैठे लोग इस तरह के बयान देते हैं. फ़’टी जीन्स का तो नहीं पता, लेकिन ऐसी फ’टी सोच को ज़रूर बदलना है. महिलाओं को उनके कपड़ों से जज ना करें. वो अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देतीं हैं, चाहे वो जीन्स पहने या साड़ी.
जिस तरह से मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि महिला को पहले ऊपर से देखा फिर नीचे से देखा इसको स्टॉ’किंग ही बोलेंगे. मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. अगर हम उदहारण सेट नहीं करेंगे तो ये होता रहेगा. बीजेपी से लगातार इस तरह के बयान आते रहते हैं.”