मुंबई कमिश्नर पद से हटाए जाने के एक दिन बाद ही परमबीर सिंह (Parambir singh Letter To CM) ने एक बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है. दरअसल परमबीर ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व कमिश्नर ने कहा कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से हर महीने 100 करोड़ रुपये की मांग की थी.
कमिश्नर ने अपने पत्र में बताया कि, वाजे को बा’र, प’ब और रेस्टोरेंट से वसू’ली करने को कहा गया था. परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए इन आरो’पों से महाराष्ट्र सरकार में खल’ब’ली सी मच गई है और सोशल मीडिया पर अब लोग अनिल देशमुख (Anil Deshmukh News) की काफी आलोचना कर रहे हैं.
तो वहीं परमबीर (Parambir singh Letter to CM Uddhav) द्वारा लगाए गए आरो’पों पर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बताया जा रहा है कि, परमबीर सिंह के आरो’पों को अनिल देशमुख ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह ने खुद को बचाने के लिए झूठे आरोप लगाए.
अनिल देशमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, “परमबीर ने खुद को बचाने के लिए और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए झूठा आरोप लगाया. मुकेश अंबानी मामले के साथ-साथ मनसुख हिरेन ह’त्या मामले में सचिन वाजे की संलिप्तता स्पष्ट हो रही है और इसके तार परमबीर सिंह से जुड़े रहे हैं.”
बताया जा रहा है कि, मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के राज्याल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. अपनी चिट्ठी में ही परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर गं’भी’र आरोप लगाए हैं. इसमें परमबीर सिंह ने आरोप लगाया कि अनिल देशमुख की ओर से दवाब था कि उन्हें 100 करोड़ रुपये हर महीने चाहिए. चिट्ठी में दावा किया गया कि 100 करोड़ रुपये का टारगेट सचिन वाजे को दिया गया था.
इसके साथ ही परमबीर सिंह ने लिखा है कि इस टारगेट को पूरा करने के लिए मुंबई के बार, पब और रेस्टोरेंट से वसू’ली करने को कहा गया था.
चिट्ठी के मुताबिक, इस टारगेट पर सचिन वाजे ने कहा था कि वो 40 करोड़ रुपये तो पूरा कर सकते हैं लेकिन 100 करोड़ बहुत ज्यादा है. परमबीर सिंह ने दावा किया कि 100 करोड़ का टारगेट पूरा करने के लिए अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को दूसरे तरीके इजाद करने के लिए कहा था.