पिछले लंबे समय से उत्तर प्रदेश पुलिस जिस शख्स को तलाश कर रही थी. वह आखिर अब उनकी पकड़ में जल्द ही आने वाला है और वह कोई और नहीं बल्कि बाहु’ब’ली नेता मुख़्तार अंसारी है. जी हां आज एक बड़ी खबर सामने आई है उच्च अदालत ने आदेश जारी कर दिया है कि, अब मुख्तार अंसारी (SC Order To Shift Mukhtar Ansari) को पंजाब से उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि, मुख्तार अंसारी पीछे काफी समय से पंजाब की जेल में बंद है. वहीं अब कोर्ट के आदेश के बाद दो महीने के भीतर यूपी की जेल में शिफ्ट होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (SC order to Shift Mukhtar Ansari to UP) ने यह आदेश जारी किया है। इस आदेश को लोग योगी सरकार की जीत के तौर पर देख रहे हैं। यह आदेश पंजाब सरकार के लिए झट’का माना जा रहा है। जस्टिस अशोक भूषण और आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने निर्देश दिया कि प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट तय करेगी कि उसे बांदा जेल में रखना या किसी और जेल में।
गौरतलब है कि, अभी मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। इससे पहले कोर्ट ने दो ट्रांसफर याचिकाओं को सी’ज कर लिया था, जिनमें से एक यूपी सरकार द्वारा अंसारी को पंजाब से यूपी ट्रांसफर करने को लेकर दायर की गई थी. वहीं दूसरी अंसारी ने अपने खिलाफ दर्ज केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने अंसारी की याचिका को खारिज कर दिया। बता दें कि मऊ सदर सीट से विधायक अंसारी यूपी की एक जेल में बंद था और उसके केस का ट्रायल चल रहा था। इसी बीच पंजाब पुलिस ने जब’रन वसू’ली और आप’राधि’क धम’की की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ प्रोडक्शन वा’रंट हासिल किया और उसे पंजाब ले गई।
इससे पहले पंजाब सरकार ने रूपनगर जेल में बंद मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने से इनकार कर दिया था। 14 आपरा’धिक मुक’दमों के लिए यूपी सरकार को अंसारी की क’स्ट’डी की दरकार है।
जनवरी 2019 से अंसारी पंजाब की जेल में है, जहां उसे जब’रन वसू’ली मामले में नामजद किया गया था। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि अंसारी की अनुपस्थिति के कारण यूपी में मुक’द’मों की सुनवाई नहीं हो पा रही है।