कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन पिछले लम्बे समय से जारी है. अब किसानों का गुस्सा सरकार पर काफी अधिक बढ़ता नजर आ रहा है और वह अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घे’रने का काम कर रहे हैं. वहीं राकेश टिकैत (Rakesh Tikait Angry on Modi Government) समेत अन्य किसान नेता चुनावी राज्यों में जाकर भाजपा के खिलाफ आवाज भी उठा रहे हैं और पार्टी को वोट न देने की अपील भी करते दिखे।
उधर सोशल मीडिया के जरिये भी टिकैत लगातार सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं और निशाने पर ले रहे.
केंद्र में सरकार नहीं है, देश को तो व्यापारी चला रहे हैं- टिकैत
अब टिकैत ने ट्विटर पर दो पोस्ट के जरिये केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने बेरोजगारी और भुख’म’री के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि, केंद्र सरकार के पास इस समय युवाओं के लिए कोई योजना नहीं है.
दरअसल टिकैत ने दो ट्वीट किये हैं. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है- देश में बेरोजगारी और भुख’म’री बढ़ती जा रही है। युवाओं के भविष्य को लेकर सरकार के पास किसी तरह की योजना नहीं है.
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में टिकैत ने लिखा- इस समय देश में सरकार नहीं बची है। केंद्र में कोई सरकार नहीं। देश को व्यापारी लोग चला रहे हैं और इन व्यापारियों ने सभी सरकारी संस्थानों को बेच दिया है।
जुमलों व झूठे सपने दिखाने वालों से बचें- टिकैत
बता दें कि, इससे पहले भी राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर भाजपा के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी. दरअसल उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए लिखा- न’क्का’लों से सावधान, बंगाल, असम के सम्मानित मतदाताओं जुमलो व झूठ के सपने बेचने वालो को वोट न दे।
यही नहीं टिकैत ने इस ट्वीट में #NoVoteToBJP का भी इस्तेमाल किया है. वहीं अब टिकैत के इस ट्वीट पर लोगों की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि, किसान नेताओं द्वारा भाजपा के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है उसका असर वोटों पर कितना पड़ता है.
भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं किसान नेता
टिकैत ने कहा कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानून की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जब एमएसपी पर कानून बनेगा तभी किसानों का भला होगा।
जाहिर है यह कोई पहली बार नहीं नहीं है टिकैत ने भाजपा या मोदी सरकार के खिलाफ बोला है. इससे पहले वह बंगाल में पहुंचकर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं और जनता से इनको वोट न देने की अपील भी कर डाली।