पंजाब की जेल में काफी समय से बंद मा’फिया डॉ’न मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari on Wheel chair) अब यूपी लाया जाने वाला है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश दिए जाने के बाद अब मुख्तार को यूपी लाये जाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस बीच आज अंसारी को कोर्ट में पेश किया गया लेकिन इस दौरान वह व्हील चेयर पर नजर आया. इस दृश्य को देखकर हर कोई हैरान है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
व्हीलचेयर पर नजर आया मुख़्तारअंसारी
दरअसल बुधवार को पंजाब पुलिस (Punjab Police) की टीम मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Reach Court) को यूपी नंबर की एक एम्बुलेंस में मोहाली कोर्ट लेकर पहुंची. यहां पंजाब पुलिस ने उसे पिछले गेट से उसे पेश किया. एंबुलेंस में मुख्तार अंसारी व्हीलचेयर पर दिखा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है और लोग इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग बोले कि, यह सीएम योगी का खौ’फ है जो उत्तर प्रदेश लाये जाने की खबर सुनते ही वह बीमा’री का नाटक करने लगा.
कयास लगाए जाने लगे कि शायद यहीं कोर्ट से ही पेशी के बाद मुख्तार अंसारी को यूपी रवाना कर दिया जाएगा. इस दौरान पिछले गेट पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात रही है. हालांकि अब खबर है कि, अदालत ने अगली सुनवाई 12 अप्रैल तय कर दी. इसके बाद पता चला कि मुख्तार अंसारी को वापस रोपड़ जेल ले जाया जाएगा. ऐसे मेब अब देखना होगा कि, आखिर मुख़्तार को यूपी कब शिफ्ट किया जाएगा।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/Indian_Analyzer/status/1377195329666248710
बांदा जेल किया जाना है शिफ्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी के गृह विभाग ने मुख्तार अंसारी को यूपी लाए जाने के सं’बं’ध में पंजाब पुलिस से बात की है. बता दें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari shifted to UP Soon) को यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जाना है. इसके बाद एमपी/एमएलए कोर्ट तय करेगी कि मुख्तार को किस जेल में रखा जाए? इधर बांदा में जेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
सिद्धार्थ नाथ बोले- नंबर वन मा’फिया को वापस लाया जा रहा है
वहीं यूपी वापस लाये जाने की प्रक्रिया शुरू होने पर यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रियंका और कैप्टन अमरिंदर पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी जैसे मा’फिया को प्रियंका गांधी और उनके कैप्टन अमरिंदर की सरकार बचा रही थी. अब उन्हें यूपी लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा. नंबर वन मा’फिया को वापस लाया जा रहा है, तैयारियां की जा रही हैं.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार किसी भी अपरा’धी को छूट नहीं देगी. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में ही इन्हें पाला पोसा गया. इन्हें बड़ा बनाया गया, जो हमारे लिए सिरदर्द है. मुख्तार को कोर्ट में पेश किया गया है, यूपी लाया जाएगा. मुख्तार की सुरक्षा और स्वास्थ्य की जो बात है, उसे सरकार ध्यान देकर पूरा करेगी लेकिन नंबर वन अप’रा’धी को अब तक कांग्रेस और सपा बचा रही थी.