देश के 5 राज्यों में चल रहे चुनाव का असर पूरे देश पर देखने को मिल रहा है. देशभर में सियासी पारा बढ़ा हुआ है और सभी बड़े नेता तो चुनावी मैदान में ही हैं. भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Takes on Opposition) से लेकर गृह मंत्री अमित शाह और सभी बड़े मंत्री और नेता इन दिनों बंगाल से लेकर तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं. जाहिर है तीसरे चरण में 6 अप्रैल को पाचों राज्यों में वोटिंग होने जा रही है. इसको लेकर राजनीतिक दलों की तरफ से धु’आंधा’र कैंपेन भी चल रही है.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कन्याकुमारी में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने अपने भाषण से विपक्ष पर वंश’वा’द की राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र का मूड भाई-भतीजावाद के बिल्कुल खिलाफ है.
विपक्ष का ध्यान वंश’वा’द क्लब पर, हमारा विकास पर
गौरतलब है कि, भाजपा चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झों’के हुए है. बंगाल से लेकर तमिलनाडु और असम से लेकर केरल तक पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और सभी बड़े नेता मंत्री जनता के बीच चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं.
इस बीच पीएम मोदी (PM Modi in Kanyakumari) कन्याकुमारी पहुंचे और उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लिया। वह कहते हैं- “एक तरफ जहां हमारा लक्ष्य विकास है तो वहीं विपक्ष ने खुद को वंश’वा’द के क्लब तक सीमित कर लिया है. वे सभी अपने बच्चों और पोतों के लिए पॉजिशन को सुरक्षित कर लेना चाहते हैं. उन्हें आपके बेटों और बटियों की कोई चिंता नहीं है.” जाहिर है यह कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम ने विपक्ष (मुख्य तौर पर कांग्रेस) पर वंशवाद का आरोप लगाया है. वह हमेशा यही कहते नजर आते हैं कि, यह लोग जनता की सेवा और विकास न करने के बजाए अपने विकास में लगे रहते हैं.
मछुआरों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
इधर, पीएम मोदी ने नागरक्वाइल में मछुआरों को उनकी सुरक्षा को लेकर भी आश्वत किया. पीएम मोदी ने कहा- मैं मछुआरों को यह भरोसा दिलाता हूं कि एनडीए की प्राथमिकता में उनकी सुरक्षा है. कुछ दिन पहले हमें मछुआरों की श्रीलंका से रिहाई सुनिश्चित कराया, जिनमें 40 मछुआरों के साथ 4 नावें तमिलनडु से थीं.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कई बार अनुच्छेद 356 लगाए. कांग्रेस की तरफ से डीएमके और एआईडीएमके दोनों ही सरकार को बर्खास्त किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस किसी भी सहयोगी के साथ रहने के बावजूद वे स्थानीय संवेदनशीलता को नहीं समझती है.