बॉलीवुड की पं’गा गर्ल कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. वह हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं. लेकिन अब कंगना ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल हाल ही में कंगना (Kangana Takes on Akshay kumar) ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा खुलासा किया है जिसे पढ़कर सभी दं’ग रह गए है. कंगना ने मूवी मा’फिया पर निशाना साधते हुए बताया कि, अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स मुझे सीक्रेटली कॉल करते हैं.
जाहिर है कंगना शुरू से ही बॉलीवुड में एक ग्रुप बा’जी की बात करती रही हैं. वह हमेशा कहती हैं कि, लोग उनका स्पोर्ट नहीं करते हैं और सभी बड़े स्टार्स के साथ चलते और उनकी ही भाषा बोलते हैं. ऐसे में अब कंगना ने बड़ी बात कहते हुए अक्षय कुमार पर भी तंज कसा है.
कंगना ने कहा- अक्षय जैसे स्टार्स खुलकर नहीं कर पाते मेरी तारीफ
दरअसल कंगना (Kangana Takes on Akshay kumar) ने कहा कई स्टार्स हैं जो मेरे अभिनय और मेरी फिल्मों की तारीफ़ करना चाहते हैं. लेकिन वह कर नहीं पाते हैं. कंगना ने एक लेखिका के ट्वीट पर जवाब दिया है. कंगना ने लिखा कि, बॉलीवुड इतना श’त्रुता’पूर्ण है कि यहां पर मेरी तारीफ करना भी लोगों को मुश्किल में डाल सकता है.
कंगना कहती हैं- लोग मुझे कई सीक्रेट कॉल और मैसेज आते हैं, अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स से भी. उन्होंने फिल्म थलाइवी की जमकर तारीफें की लेकिन आलिया और दीपिका की फिल्मों की तरह वो इसकी खुलकर तारीफें नहीं कर सकते. मूवी माफि’या का आ’तंक. वहीं अब कंगना का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी इसपर खुलकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आपको बता दें कि कंगना ने ये खुलासा स्क्रीन राइटर अनिरुद्ध गुहा के एक ट्वीट के बाद किया है. अनिरुद्ध ने कंगना को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कंगना की खूब तारीफ की थी. दरअसल अनिरुद्ध ने एक यूजर की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा था कि, कंगना रनौत एक असाधारण, पीढ़ी में एक बार होने वाली एक्ट्रेस है.
कंगना ने कहा- लोग मुझे बनाते हैं टारगेट
यही नहीं कंगना ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा कि, काश एक कला से जुड़ी इंडस्ट्री ऑब्जेक्टिव रह पाती और पावर के खेल और राजनीती में ना शामिल होती।
जब सिनेमा की बात आती है, मेरे पॉलिटिकल व्यूज और आध्यात्म मुझे बु’ली करने के लिए टारगेट नहीं बनाए जाने चाहिए. क्योंकि अगर ऐसा होता है तो जाहिर तौर पर मैं ही जीतती हूं. कंगना के यह ट्वीट चर्चा में बने हुए हैं और लोग भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.