बंगाल में चुनाव के चरण जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं. उसके साथ ही सियासी गर्मी और अधिक बढ़ रही, ममता बनर्जी और भाजपा पूरी ताकत झोंके हुए हैं. अब यह मुकाबला काफी दिलचस्प होता नजर आ रहा है. भाजपा की तरफ से सभी बड़े नेता मंत्री प्रचार कर रहे हैं. तो वहीं अब ममता बनर्जी को भी अन्य पार्टियों का समर्थन मिल रहा. हाल ही में अभिनेत्री और नेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan campaign in Bengal) भी उनकी पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंची थीं. लेकिन इस दौरान एक वाकया ऐसा हुआ जो अब काफी चर्चा में बना हुआ है.
दरअसल सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan road show in bengal) बुधवार को हावड़ा और शिवपुर में रोडशो कर रही थीं। इस दौरान उनके एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। इस पर जया बच्चन को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसे धक्का दे दिया। जया बच्चन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कई लोग इस पर उनकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना की आ’शं’का के चलते उनका अपने फैन पर गुस्सा होना कोई बड़ी बात नहीं है।
बता दें कि, समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन चार दिन से पश्चिम बंगाल में हैं। वह यहां ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का प्रचार कर रही हैं। गुरुवार को उन्होंने खुली जीप में सवार होकर हावड़ा और शिवपुर में रोडशो भी किया। इस दौरान टीएमसी समर्थकों के अलावा जया के तमाम फैन्स भी रैली में शामिल हुए।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/rishibagree/status/1380140630060511233
उनके कई प्रशंसकों ने जया के साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की। ऐसे ही एक समर्थक ने जया की जीप पर चढ़कर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, जिससे वह काफी नाराज हो गईं।
जया को इस पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उसे धक्का मा’र दिया और वाहन से उतार दिया। इस घट’ना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने जया के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। वहीं कई लोगों का कहना है कि वह जिस उम्र की हैं, उसमें उन्हें कोरोना का डर है। इसलिए उनका गुस्सा जायज है। दूसरी तरफ अन्य लोग भी इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.