इन दिनों राहुल गांधी मोदी सरकार पर जबरदस्त हम’लावर नजर आ रहे हैं. वह अलग-अलग मुद्दे को लेकर सवाल उठा रहे हैं. तो इधर कांग्रेस के कई बड़े नेता उनकी तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने उन्हें फ्यूचर का किंग बता दिया था. यह ट्वीट कफी वायरल हुआ और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब जावेद अख्तर (javed Akhtar takes on Rahul) ने सलमान के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है. वहीं जावेद के इस ट्वीट को देखकर लोग भी काफी हैरान हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि, आप ठीक तो है न.
दरअसल जावेद अख्तर ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उन्हें भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पूरी तरह से खारिज कर दिया। यही नहीं उन्होंने कांग्रेस के उन सभी नेताओं पर भी तंज कसा जो राहुल को प्रधानमंत्री के रूप में देखने का मन बना रहे हैं या चाहते हैं।
गौरतलब है कि, मशहूर गीतकार जावेद (Javed Akhtar takes on Rahul Gandhi) अख्तर सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की आलोचना करते नजर आते हैं. वह कांग्रेस के पक्ष में भी कई बार बोलते नजर आते हैं. लेकिन अब उन्होंने राहुल गांधी का एक तरह से मजाक बनाते हुए ऐसे बात कह दी की लोग हैरान हैं और उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा.
दरअसल जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘जनाब सलमान खुर्शीद, आपका विरो’धा’भासों से लबरेज ‘लोकतंत्र का राजा’ पूरी तरह से दय’नीय है. राहुल गांधी विपक्षी नेताओं में से एक के रूप में स्वीकार्य हो सकते हैं, लेकिन जो कोई भी राहुल गांधी को पीएम के रूप में देखता है. वह श्रीमान मोदी को हमेशा के लिए भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कायम रखने की पूरी कोशिश कर रहा है.’ वहीं अब जावेद का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और हर कोई इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
कई यूजर्स ने जावेद के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- अरे जावेद साहब का अकाउंट है’क हो गया लगता है. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आप सही तो हैं. मानों लोगों को यह यकीन ही नहीं हो रहा है कि, उन्होंने राहुल गांधी की आलोचना कर दी. तो वही कई लोग उनकी इस बात का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि 21 मई यानी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर सलमान खुर्शीद ने दो फोटो शेयर की थीं. यह फोटो दिवं’गत राजीव गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की थीं.
उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा था, ‘एक समय रह चुके और भविष्य के लोकतंत्र के राजा.’ तो जावेद अख्तर ने अपनी इस पोस्ट के जरिये सलमान खुर्शीद की उसी पोस्ट का जवाब दिया है. अब यह काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग हैरानी जता रहे हैं.