बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों अपने एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में हैं. वैसे तो रणदीप एक दिग्गज अभिनेता हैं और उनके लाखों चाहने वाले हैं. लेकिन हाल ही में उनके एक वायरल वीडियो ने हं’गामा खड़ा कर दिया है. दरअसल रणदीप का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती का नाम लेकर ‘से’क्सि’स्ट’ और ‘जातिवादी’ मजाक करते नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा और लोगों ने रणदीप को गिरफ्तार किये जाने की मांग उठा दी.
ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब कोई अभिनेता किसी बड़े नेता पर कोई टिप्पणी करता हो. हालांकि, सरकार की विफ़लतों और उनके नियमों की आलोचना तो स्टार्स करते रहते हैं. लेकिन अब रणदीप (Randeep Hooda Viral Video) ने जो कमेंट किया वह काफी शर्म’नाक है. इसको लेकर अब लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।
दरअसल यह पूरा हं’गामा रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda Derogatory Comment) के एक वायरल वीडियो को लेकर हो रहा है. इस वीडियो में वो सोशल मीडिया के बारे में बात कर रहे हैं। इस दौरान वो वहां बैठे दर्शकों से कहते हैं कि वो उन्हें एक ‘ड’र्टी जोक’ सुनाना चाहते हैं। वो कहते हैं कि ‘मायावती 2 बच्चों के साथ जा रही होती हैं।
इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि ये बच्चे जुड़वा हैं?’ ‘तो मायावती ने कहा कि नहीं एक चार साल का है दूसरा आठ साल का है।’ इसके बाद वह जो कहते हैं वो लोगों को कतई पसंद नहीं आ रहा। रणदीप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. इसके साथ ही अब रणदीप को गिरफ्तार करो भी ट्रेंड करने लगा है और लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अब देखना होगा कि, क्या रणदीप अपने बयान को लेकर माफ मांगते हैं. या इस मामले में आगे क्या होता है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) के अपने समर्थक हैं जो उन्हें आयरन लेडी कहते हैं, और राज्या में अपने दम पर सरकार बनाने को लेकर उनकी हर कोई तारीफ करता है। ऐसे में रणदीप हुड्डा को ये जोक भारी पड़ सकता है।
रणदीप का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/SrishtyRanjan/status/1397147896152166404
सोशल मीडिया पर लोग भ’ड़’के हुए हैं कुछ ने लिखा,’एक यूजर ने लिखा कि ‘ रणदीप हुड्डा ये जोक नहीं है। आज तक किसी पुरुष नेता पर मजाक नहीं होता और आपने एक द’लि’त और पिछड़ों की महिला नेता पर ऐसा अ’श्ली’ल मजाक किया है। ये गलत है।’