उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी हल’चल काफी तेज हो रखी है. भले ही चुनाव को अभी 6 महीने से भी अधिक समय का वक्त है. लेकिन सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके साथ ही दावों और आरो’पों का दौर भी जारी है. इसी बीच अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav On UP election) ने बड़ा दावा करते हुए अपनी पार्टी की बड़ी जीत की बात कही है. जी हां अखिलेश ने कहा- भाजपा का तो पत्ता साफ़ होने वाला है और हमारी पार्टी 350 से अधिक सीटों के साथ फिर से वापसी करने जा रही है.
वहीं अब अखिलेश के इस बड़े दावे को लेकर भाजपा नेता उनपर तंज कस रहे हैं. यही नहीं अखिलेश ने रामजन्मभूमि मामले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
अखिलेश बोले- 350 से ज्यादा सीटें जीतकर बनाएंगे सरकार
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में इस बार के चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहे हैं. जाहिर है इस चुनाव को भाजपा पिछली बार से भी बड़ी जीत के साथ वापसी करना चाह रही है. क्योंकि इस चुनाव के बाद 24 में लोकसभा के चुनाव होने हैं और उतर प्रदेश इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाता है.
ऐसे में सभी पार्टी के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. योगी सरकार बड़ी जीत का दावा कर रही है. तो उधर अखिलेश (Akhilesh Yadav On UP election) ने भी अब बड़ा बयान दे डाला है. एक इंटरव्यू के दौरान वह कहते हैं हमारी पार्टी इस बार चुनाव में 350 से अधिक सीट के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उत्तर प्रदेश में इस बार जनता को भाजपा नहीं सपा चाहिए।
यही नहीं अखिलेश यादव ने बयान में आरोप लगाया,कि समाज में भेदभाव और विपक्ष के प्रति बदले की भावना से कार्रवाई होने से भाजपा सरकार जनता की निगाहों में अपनी साख खो चुकी है और अच्छे दिनों की जनता की उम्मीदें टूट गई हैं।
रामजन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्यों का मांगा इस्तीफा
अखिलेश ने भूमि मामले में कहा कि श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट में भूमि खरीद के मामलों में क’थित तौर पर घो’टाला होने की खबर है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इस्तीफा देना चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा कि, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट में भूमि खरीद के मामलों में भारी घो’टाला होने की खबर है, करोड़ों की हेरा’फेरी का मामला बताया जा रहा है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इस्तीफा देना चाहिए। अयोध्या के धर्मपुर गांव में किसानों की भूमि हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित की जा रही है। किसानों को समुचित दर पर मुआवजा मिलना चाहिए। अखिलेश ने अपने ट्विटर पर भी एक पोस्ट लिखी है.
इसमें उन्होंने कहा- भाजपा का छ’लावा’ बहुत हुआ अब, भाजपा को जनता सिखाएगी सबक! आज सत्ताधारी सोच रहे हैं कि काश वो ‘भ्र’ष्टा’चार’ का नाम बदल सकते और ‘झूठ’ के रंग भी। आज दुनियाभर की आस्थावान जनता अपने को ठ’गा महसूस कर रही है। ये भाजपा का भावात्मक भ्र’ष्टा’चार है अपने इस ट्वीट के साथ अखिलेश ने #नहींचाहिए भाजपा हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.
मायावती को भी लगने वाला है बड़ा झट’का
उधर चुनाव से पहले मायावती को भी बड़ा झट’का लगने वाला है. बताया जा रहा है कि, बसपा के 9 बागी विधायक अखिलेश से संपर्क में हैं. उन्होंने अखिलेश से मुलाक़ात भी की है. बताया जा रहा है कि, संपर्क करने वाले ज्यादातर वही विधायक हैं, जिन्हें मायावती ने पार्टी से निलं’बित किया था। ऐसी चर्चा चल रही है कि अभी तुरंत ये विधायक समाजवादी पार्टी की सदस्यता नहीं लेंगे, लेकिन अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह कदम उठाएंगे।
बताया जा रहा है कि ये छह विधायक अखिलेश से मुलाकात के बाद पिछले दरवाजे से रवाना हुए। वजह यह है कि बाहर जिला पंचायत के अलग-अलग दावेदार भी अखिलेश से मिलने पहुंचे रहे हैं। बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी बाहर जुटे हुए हैं। ऐसे में बात फैली तो इन्हें अपनी विधायकी छि’नने का ख’तरा है। हालांकि इसपर जब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आ जाता तब तक कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है. तब तक कयासों का दौर जारी रहेगा।