रामजन्मभूमि ट्रस्ट पर आप नेता संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोप से सियासी पारा बढ़ा हुआ है. वहीं संजय सिंह के आरोप को ट्रस्ट से निराधार बताते हुए उनपर पलटवार किया भी किया. तो उधर विपक्ष अब इस मुद्दे को जोर शोर से उठा रहा है और जांच की मांग कर रहे हैं. इस बीच अब डिप्टी सीएम केशव मौर्या (Rajeev Nigam takes on Deputy CM) ने सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए आरोप लगाने वालों को फट’कार लगाई है. उन्होंने कई ट्वीट कर विपक्ष को निशाने पर लिया है. तो अब डिप्टी सीएम के बयान पर कॉमेडियन राजीव निगम ने भी तंज कसा.
जाहिर है रामजन्मभूमि मामले को लेकर इन दिनों काफी बयानबाजी देखने को मिल रही है. उधर आम लोगों से लेकर राजनेता हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. तो वहीं अब राजीव निगम ने भी केशव मौर्या के बयान पर तंज कसा.
राजीव निगम ने केशव मौर्या पर साधा निशाना
पिछले काफी समय से मोदी सरकार और भाजपा की आलोचना कर रहे कॉमेडियन निगम (Rajeev Nigam takes on Keshav Maurya) फिर तंज कसा है. दरसअल राजीव निगम पिछले काफी वक्त से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और एक दूसरे पर निशाना साधने में लगे हैं. कभी ट्वीट (Rajeev Nigam Tweet) के जरिये तो कभी मजेदार वीडियो बनाकर सरकार पर सवाल उठाते हैं. अब उन्होंने डिप्टी सीएम के एक बयान पर तंज कसा है जो काफी चर्चा में बना हुआ है.
दरअसल उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने हाल ही में ट्विटर पर पोस्ट के जरिये विपक्ष को निशाने पर लिया था. उन्होंने लिखा कि, राम भक्तों को राम द्रो’ही उपदेश न दें. बस फिर क्या था इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए निगम ने लिखा- प्रभु श्री राम ने official letter भेज कर आप लोगों को रामभक्त appoint किया था क्या? अब लोग भी निगम के इस ट्वीट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
केशव मौर्या बोले- रामभक्तों को राम द्रो’ही उपदेश न दें
गौरतलब है कि, संजय सिंह ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट पर आरोप लगाया। उनका कहना है कि वह दान में मिले पैसे का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
ट्रस्ट की तरफ से इन आरो’पों को बेबु’नियाद बताया गया है. तो उधर भाजपा के शीर्ष नेता भी लगातार विपक्ष पर हम’लावर हैं. विपक्ष द्वारा जन्मभूमि मामले को लेकर की जा रही राजनीति पर उन्होंने गुस्सा जाहिर किया। केशव मौर्या ने ट्विटर पर लिखा- राम भक्तों को राम द्रो’ही उपदेश न दें.
यही नहीं उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा- रामलला का भव्य मंदिर निर्माण राम द्रो’हियों को ब’र्दा’श्त नहीं हो रहा. अब उनके इस ट्वीट पर लोगों की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है और लोग उनका समर्थन कर रहे.