इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर काफी तना’तनी देखने को मिल रही है. सरकार और ट्विटर के बीच का विवा’द तो हर किसी को पता है. लेकिन अब उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने पहली बार एक वीडियो को लेकर ट्विटर समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि, बीते दिन गाजियाबाद के लोनी में जो कुछ हुआ उस वायरल वीडियो को गलत तरह से पेश किया गया. इस वीडियो को गलत जानकारी के साथ शेयर करने वालों पर कार्रवाई हो रही है. इसमें अब स्वरा भास्कर (FIR on Swara) और द वायर पोर्टल की अरफ़ा खानुम समेत अन्य पर शिकायत दर्ज हुई है.
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मा’रपी’ट से जुड़े एक वायरल वीडियो पर वि’वाद गहराता जा रहा है। मामले को लेकर अब राजधानी दिल्ली में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में कराई गई है।
एडवोकेट अमित आचार्य ने तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में यह शिकायत (FIR on Swara bhasker and Others) दर्ज कराई है। शिकायत में जर्नलिस्ट आरफा खानम शेरवानी और एक्टर आसिफ खान का भी नाम है। आरोप है कि मामले में इन सभी ने भड़’काऊ ट्वीट किए।
पुलिस का कहना है कि अभी FIR दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद पुलिस ने भी 9 लोगों पर केस दर्ज किया है. इसमें ऑल्ट न्यूज चलाने वाले जुबैर, पत्रकार राणा अय्यूब व अन्य बड़े नाम शामिल हैं.
अब आपको बताते हैं कि, आखिर स्वरा भास्कर भी अब इस मामले में कैसे फं’स गई. दरअसल स्वरा ने इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर लिखा था, ‘गाजियाबाद लिं’चिं’ग पी’ड़ित का फैमिली बढ़ई है। वह ता’वी’ज बनाने के बारे में कुछ नहीं जानता। गिरफ्तार किए गए सह-आरो’पी का भाई भी पुलिस के बयान को चुनौती दे रहा है। इन दावों की जांच होनी चाहिए।’
उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘परिवार द्वारा 6 जून को की गई लिखित शिकायत की वास्तविक कॉपी में इसकी पुष्टि की गई है। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मुहर पर लिखी तारीख से पता चलता है कि FIR से पहले सैफी पर उनके हम’ला’वरों द्वारा ‘जय श्री राम’ कहने का आरोप पुलिस के संज्ञान में लाया गया था।’
बता दें कि, वीडियो मामले में पुलिस ने ट्विटर पर भी केस दर्ज किया है. शिकायत में कहा गया कि, वैसे ट्विटर किसी गलत जानकारी वाले वीडियो या पोस्ट को मैनिपुलेट का टैग दे देता है. लेकिन इस वायरल वीडियो मामले में कंपनी ने ऐसा नहीं किया। इसको लेकर उनपर केस दर्ज किया गया.
तो वहीं अब इस मामले को लेकर पत्रकार आरफा ने टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘यह किसी घट’ना के आधिकारिक वर्जन से हटकर की गई रिपोर्टिंग को अपरा’धिक रूप देने का प्रयास है। एक अप’रा’ध के शि’कार व्यक्ति ने घ’टना के बारे में खुद क्या कहा है? इसकी रिपोर्टिंग के लिए द वायर पर FIR दर्ज की गई है।’ ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर इस मामले में आगे क्या होता है.