CAB यानी नागरिकता संशोधन विधेयक जो कि, लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है. इस विधेयक के दोनों सदनों से पास होने के बाद देश भर में जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. वहीं कुछ राज्यों में तो आक्रोश इतना अधिक हो गया है कि, उसने हिं’सा का रूप ले लिए है. इसमें असम में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है जिसको लेकर अब बॉलीवुड के महशूर सिंगर (papon on CAB) ने अपना दुःख जाहिर करते हुए दिल्ली में होने वाले अपने शो को रद्द कर दिया है. साथ ही एक भावुक पोस्ट लिखते हुए लोगों से उनके दर्द को समझने की बात कही है.
माफ़ करना दिल्ली.. इस स्थिति में मैं आपको एंटरटेन नहीं कर सकता
असम के रहने वाले सूफी सिंगर पापोन ने CAB विवाद के बाद अपने राज्य में हो रहे हंगामे को लेकर अपना दुःख जाहिर किया है. आपको बता दें कि, CAB और एनआरसी को लेकर असम में जबरदस्त आक्रोश और हंगामा देखने को मिल रहा है. वहीं इसको लेकर लोग अपना-अपना दुःख जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में अब असम के रहने वाले बॉलीवुड सिंगर पापोन (Papon on CAB) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए दर्द साझा किया है. उन्होंने इस हंगामे की वजह से दिल्ली में होने वाले अपने शो को कैंसल कर दिया है.
पापोन ने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रिय दिल्ली, मुझे मुझे माफ करना..लेकिन मैं कल कंसर्ट नहीं कर पाऊंगा. पहले से इसके लिए योजना बन चुकी थी कि ‘इंपरफेक्टोशोर’ में कंसर्ट होगा, लेकिन मैंने इसे रद्द करने का फैसला किया है. मेरा गृह-राज्य असम जल रहा है, रो रहा है और वहां कर्फ्यू लगा हुआ है.’ वह कहते हैं कि, मुझे पता है आप लोगों को इस बात का काफी दुःख होगा, आप सभी ने इसके लिए तैयारी कर ली होगी। लेकिन इस स्थिति में आप सभी को एंटरटेन नहीं कर सकता. वह कहते हैं मुझे भरोसा है आप सभी मेरी भावना और दर्द समझने की कोशिश करेंगे।