देश में इन दिनों सियासी हल’चल काफी देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब और उत्तराखंड समेत कुछ राज्यों में आने वाले समय में चुनाव होने हैं.तो नेताओं की बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं पार्टियों के सोशल मीडिया अकॉउंट से भी मजेदार पोस्ट किये जाते हैं और इसके जरिये एक दूसरे पर निशाना साधते हैं. इस कड़ी में एमपी कांग्रेस (MP Congress on Modi Government) का सोशल मीडिया अकाउंट और उनके पोस्ट काफी चर्चा में बने रहते हैं. टीम की तरफ से शिवराज सरकार के साथ ही मोदी सरकार पर भी तंज कसा जाता है.
अब इसी कड़ी में पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर अच्छे दिन को लेकर तंज कसा है. दरअसल इसमें उन्होंने बताया है कि, कैसे अब जनता के अच्छे दिन आने वाले हैं. आपको बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह से मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. अक्सर ऐसे पोस्ट के जरिये सवाल उठाये जाते हैं.
दरअसल एमपी कांग्रेस के ट्विटर अकॉउंट को हैंडल करने वाली टीम व्यंग और मजाकिया अंदाज में मोदी सरकार पर सवाल उठती है. इसी कड़ी में एक ट्वीट किया गया जिसमे लिखा- मोदी जी जाने वाले हैं और अच्छे दिन आने वाले हैं. बस फिर क्या था देखते ही देखते यह ट्वीट काफी चर्चा में आ गया और लोग भी अब इसपर अपने मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
कई लोग इस बात का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. तो कई लोग उनके मजे ले रहे हैं और बहुत ही मजेदार प्रतिक्रिया दी है जिसको पढ़कर आप लो’ट’पो’ट हो जाएंगे। दरअसल एक यूजर ने लिखा- इतनी काहे पी लेते हो भाई। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- हां सही बात है, अब बहुत जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं. इस तरह से कई लोग जहां उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं तो कई लोग आलोचना भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि, बंगाल चुनाव के बाद अब लोगों की नजरें उत्तर प्रदेश पर बनी हुई हैं. चुनाव को अभी भले ही 6 महीने से अधिक का समय है. लेकिन नेताओं की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. सभी पार्टियां जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में जुट गई हैं. तो वहीं नेताओं के फेरबदल का दौर भी जारी है. इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप भी काफी देखने को मिल रहा है. इन सब को लेकर अब प्रदेश की जनता में भी अभी से काफी उत्सुकता देखी जा रही है और सब चुनाव के दिनों का इन्तजार कर रहे हैं.
भाजपा वाले जहां अखिलेश को लगातार निशाने पर ले रहे हैं. तो वहीं अखिलेश और उनकी पार्टी के नेता भी पलटवार करते दिख रहे हैं. इन सब के बीच जबसे अयोध्या में जमीन का मामला सामने आया है. उसके बाद से विपक्ष मोदी सरकार पर काफी हम’लावर हो गया है और सवाल उठा रहा है.
सभी नेता इसकी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. अब देखना होगा कि, आखिर इस मामले में आगे क्या देखने को मिलता है. हालांकि ट्रस्ट के सदस्य चंपत राय ने सभी आरो’पों को गलत बताया है.