इन दिनों देश में सियासी हल’चल काफी देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब और अन्य राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं. इसको लेकर पार्टियों की तैयारी तेज है. तो उधर नेताओं की बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर बड़ा हम’ला बोला और ट्वीट किया। राहुल के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ने अम’र्या’दित भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें पप्पू बता दिया। बस फिर क्या था उनकी चौतरफा आलोचना शुरू हो गई. कॉमेडियन राजीव निगम ने भी उनपर पलटवार किया और उनका नाम ही बदल डाला।
गौरतलब है कि, राहुल गांधी पिछले काफी समय से मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. वैक्सीनेशन से लेकर बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर लगातार वह मोदी सरकार को घे’रने में लगे हैं. तो अब एक बार फिर उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर निशाना साधा।
दरअसल राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ के प्रसारण के बाद तंज कसा. बता दें कि, ‘पीएम ने टीके को लेकर हिचकिचाहट खत्म करने की बात कही थी. इसपर राहुल ने ‘मन की बात’ हैशटैग इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, ‘काम की बात सिर्फ़ एक- वैक्सीन की कमी ख़त्म करो! बाक़ी सब ध्यान भट’काने के बहाने हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!’ फिर क्या था देखते ही देखते राहुल गांधी का यह ट्वीट हर तरफ वायरल हो गया और हजारों लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इसी कड़ी में कॉमेडियन राजीव निगम ने भी उनको निशाने पर ले लिया। मुख़्तार अब्बास नकवी के ट्वीट को पोस्ट करते हुए निगम ने उनका नाम बदल डाला और लिखा- मुख्तार अब्बास नकली। अब इस ट्वीट पर लोग निगम की आलोचना भी करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि, मुख़्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी के वैक्सीनेशन वाले ट्वीट पर अपनी नाराजगी जताई थी. लेकिन वह शब्दों की सीमा लांघ गए थे जिसको लेकर उनकी जबरदस्त आलोचना हो रही है. कांग्रेस नेताओं से लेकर अन्य लोग भी नकवी की आलोचना कर रहे हैं. दरअसल मंत्री ने लिखा था- “पप्पू” कब वैक्सीन लगवाए गा? या “भट’काना, भ्र’माना, भय, भ्रम का भौकाल” ही है पप्पू की प्रति’रो’धक क्षमता? यह ट्वीट काफी वायरल हुआ और लोगों ने जमकर केंद्रीय मंत्री की आलोचना की.
यह कोई पहली बार नहीं है जब निगम ने मोदी सरकार या भाजपा नेताओं पर तंज कसा है. वह पिछले काफी समय से मोदी सरकार और भाजपा की आलोचना कर रहे हैं.
बीते दिन उन्होंने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट के जरिये विपक्ष को निशाने पर लिया था. उन्होंने लिखा कि, राम भक्तों को राम द्रो’ही उपदेश न दें. बस फिर क्या था इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए निगम ने लिखा- प्रभु श्री राम ने official letter भेज कर आप लोगों को रामभक्त appoint किया था क्या? अब लोग भी निगम के इस ट्वीट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.