अपने अनोखे अंदाज और मजेदार बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले राजू श्रीवस्तव फिर चर्चा में हैं. दरअसल मशहूर कॉमेडियन राजू (Raju Srivastav praise Yogi sarkar) ने यूपी चुनाव और योगी सरकार के कामों को लेकर दिलचस्प बात कही. हमेशा की तरह अपने फनी अंदाज में राजू ने सीएम योगी की तारीफ की. तो वहीं उन्होंने एक मजेदार बयान भी दिया जो काफी चर्चा में बना हुआ है. जाहिर है वह अक्सर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं और अपने ही अंदाज में प्रतिर्क्रिया देते हैं.
हाल ही में वह एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां पर उनसे योगी सरकार के काम और आगामी फिल्म सिटी के प्रोजेक्ट को लेकर भी कई सुला पूछे गए. उन्होंने इस दौरान योगी सरकार का माफि’याओं पर सख्ती से कार्रवाई करने की प्रक्रिया का जिक्र किया और मजेदार बात कही.
राजू ने हमेशा की तरह अपने ही अंदाज में कहा कि मैं मेडल तो लेकर आ जाऊं लेकिन घर में कौन झेलेगा. फिर घर वाले कहेंगे, जाओ दौड़कर दही लाओ, जाओ दौड़कर सब्जी लाओ. दरअसल राजू आज तक के कार्यक्रम ‘पंचायत’ में पहुंचे थे. इस दौरान ओलंपिक्स खेलों को लेकर पूछे गए सवाल पर यह बात कही.
यही नहीं उन्होंने आगे यूपी सरकार की तरफ से अपरा’धियों पर की जा रही कार्रवाई पर भी मजेदार अंदाज में तंज कसा. राजू ने कहा कि हम लोगों को तब मौज आ रही थी जब, कार पलट रही थी, माफि’याओं की बिल्डिंगें गिर रही थीं. बस मजे मजे में सब चल रहा था. जाहिर है योगी सरकार का ऑपरेशन मा’फिया लंबे समय से जारी है, प्रदेश में जितने भी मा’फिया और बाहुबली नेता हैं उन सब पर एक एक करके शिकं’जा कसा जा रहा है.
साथ ही इन लोगों की संपत्ति जब्त कर, जो अवै’ध इमारतें और बंगले बने थे उन सब पर बुलडोजर चलवा दिया गया. तो वहीं कहीं पर तो ऐसा भी देखने को मिला कि, योगी सरकार की इस कार्रवाई से कई मा’फिया खुद ही अपना घर गिराते नजर आये.
आपको बता दें कि, इससे पहले राजू ने एक उदाहरण देते हुए भाजपा को – बर्तन झाड़ू पोछा पार्टी बता दिया था जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. हालांकि वह तंज नहीं कस रहे थे बल्कि यह कह रहे थे कि, हमारी पार्टी में हर कोई आम है हर किसी को काम करना पड़ता है.