पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के बेताज बादशाह दिलजीत दोसांझ का नया एल्बम लोगों को दीवाना बनाये हुए है. उन्होंने अपने नए एल्बम में गानों के जरिये लोगों को एक खास संदेश भी देने की कोशिश की है. साथ ही अपनी लाइफस्टाल भी दिखाई है. इस एल्बम के कुछ गानों को बेशुमार प्यार मिल रहा है. इंस्टाग्राम रील से लेकर यूट्यूब पर गाने छाये हुए हैं. तो वहीं बिलबोर्ड चार्ट पर भी ट्रेंड करने की बात कही जा रही है. इसमें कोई नहीं बात नहीं है, आज दिलजीत की फैन फॉलोविंग न सिर्फ भारत में बलि विदेशों में भी खास है. तो उन्होंने इस एल्बम को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में बॉलीवुड और सुपरस्टार डम पर भी बड़ी बात कह दी.
हर कोई उनकी स्टाल और आवाज का फैन है. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि, दिलजीत अपने म्यूजिक एल्बम और वीडियोज के जरिये पंजाबी इंडस्ट्री को एक नई पहचान दे चुके हैं. जिनको पंजाबी समझ भी नहीं आती वह भी उनके गानों पर झूमता है और विदेश में भी हर किसी को पसंद आने लगे हैं.
अपने एल्बम (Moonchild Era) के बारे में बात करते हुए दिलजीत दोसांझ ने Youtube channel फिल्म companion संग इंटरव्यू किया। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि, उनकी बॉलीवुड स्टार बनने की कोई इच्छा नहीं है. दरअसल दिलजीत ने ‘बॉलीवुड में बिताए अपने समय’ को एन्जॉय करने के सवाल के जवाब में दिलजीत ने कहा कि, ‘वो चुप रहना ही पसंद करेंगे’. दिलजीत ने आगे यह भी कहा कि उन्हें किसी ‘सुपरस्टार’ से इंस्ट्रक्शन लेने से कहीं ज्यादा अपनी आज़ादी पसंद है. एक्टर की मानें तो उन्हें म्यूजिक से ख़ास लगाव है.
वह कहते हैं- मैं इसपर ज्यादा तो नहीं बोलूंगा नहीं तो फिर हं’गामा हो जायेगा। बस में यह कहना चाहूंगा कि, सुपरस्टार होंगे तो अपने घर के, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत की इस बात को कंगना से जोड़कर देख रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे.
जाहिर है कुछ समय पहले किसान आंदोलन के एक मुद्दे को लेकर कंगना और दिलजीत के बीच सोशल वार देखने को मिला था. दोनों स्टार के बीच की जुबानी जं’ग पर हर किसी का ध्यान आकर्षित हुआ था. हालांकि दिलजीत कई बात इंटरव्यू में यह कह चुके हैं कि, वह किसी पर भी कोई टिप्पणी करना पसंद नहीं करते हैं. वह बस अपने काम और म्यूजिक में मस्त मगन रहते हैं.
यही नहीं इस इंटरव्यू में दिलजीत ने यह भी कहा कि, ‘मुझे कोई सुपरस्टार यह नहीं बता सकता कि यह म्यूजिक नहीं चलता और किसी और का सॉन्ग ज्यादा बेहतर चलेगा’. दिलजीत ने कहा- पंजाबी आर्टिस्ट्स इंडिपेंडेंट होते हैं और वो इसे अपनी आज़ादी मानते हैं. वह आगे कहते हैं कि म्यूजिक एक ऐसा स्पेस है जहां उन्हें अपनी पसंद का कंटेंट बनाने से कोई नहीं रोक सकता’.
दिलजीत का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/FilmCompanion/status/1439937387870580740
तो वहीं बॉलीवुड में काम करने के सवाल पर दिलजीत दोसांझ ने कहा कि ‘बॉलीवुड में मुझे काम मिले या ना मिले मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता’. मैं उधर उतना ध्यान भी नहीं देता हूं. मेरी लाइफ म्यूजिक से चलती है और मैं इसमें काफी खुश रहता हूं. हालांकि दिलजीत ने यह भी कहा कि, ऐसा भी नहीं है कि, कोई अच्छा प्रोजेक्ट आएगा तो मैं मना कर दूंगा। मैंने कई फ़िल्में की भी हैं और आगे भी करूंगा।
लेकिन मैं उसपर डिपेंड नहीं रहता हूं. आपको बता दें कि, दिलजीत ने ‘उड़ता पंजाब’ गुड न्यूज, सूरमा और फिलौरी जैसी फ़िल्में की हैं. इन फिल्मों में उनके किरदार को खासा पंसद किया गया था और अब लगातार कई बड़े निर्देशक उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं.