गुरु के नाम मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं. पिछले कुछ समय से पंजाब की सियासत में काफी हल’चल देखने को मिल रही है. इसमें सिद्धू अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. कभी वह सीएम अमरिंदर सिंह से नाराज रहे, तो उनके इस्तीफे के बाद भी सिद्धू न खुश नजर आ रहे थे. इसके बाद उन्हें पंजाब कांग्रेस की कमान सौंप दी गई. लेकिन महज 72 दिनों में ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से सिद्धू का मोहभंग हो गया और उन्होंने अपना इस्तीफा दे डाला। इसके बाद से सिद्धू को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं. लोग कह रहे हैं कि, अब सिद्धू फुल टाइम मनोरंजन करेंगे।
जाहिर है सिद्धू लंबे वक्त तक कपिल शर्मा शो का हिस्सा रहे हैं. लेकिन यहां से भी उनको एक वि’वाद के बाद हटना पड़ा था जो उनके एक बयान को लेकर बताया गया था. तो अब लोग कह रहे हैं कि, सिद्धू का राजनीति से भी मन उठ गया है और उनकी छुट्टी हो गई.
जाहिर है पहले उन्हें मुख्यमंत्री के रुप में कैप्टन अमरिंदर सिंह पसंद नहीं आ रहे थे। फिर नए-नए मुख्यमंत्री बने चरणजीत सिंह चन्नी का काम-काज उन्हें समझ में नहीं आया। ऐसे में नाराज सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया है। और इसकी घोषणा उन्होंने ट्विटर पर इस्तीफे को शेयर करते हुए कर डाली। बस फिर क्या था इस इस्तीफे के बाद से सिद्धू पर काफी मेम बन रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हर कोई सिद्धू को लेकर चर्चा कर रहा है. लोग तो यह तक कहने लगे हैं कि, अब सिद्धू राजनीति छोड़कर पूरा समय मनोरंजन की दुनिया में लगाएंगे।
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अगर सिद्धू राजनीति छोड़कर एक बार फिर से कपिल के शो में आएंगे। तो फिर तो अर्चना पूरण सिंह की छुट्टी हो जाएगी। वहीं इन चर्चाओं को लेकर अर्चन ने एक इंटरव्यू (Bhaskar) में बड़ी ही दिलचस्प बात कही है. उन्होंने कहा- मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, अगर सिद्धू एक बार फिर वापस शो में आ जायेंगे।
अर्चना कहती हैं- मेरी किस्मत में जितनी शो लिखे होंगे वो तो मुझे ही मिलेंगे। ऐसे में कोई आये या जाये इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. आपको बता दें कि, कपिल शर्मा के शो में सिद्धू के जाने के बाद से अर्चना को ही बतौर जज जगह मिली थी. पिछले लंबे समय से वह ही कपिल के शो में चार चांद लगाती हैं और अपनी हसी और ठहाकों से दर्शकों को भी हसने पर मजबूर कर देती हैं.
ऐसे में अब देखना होगा कि, क्या सच में सिद्धू अब अपनी राजनीतिक पारी पूरी तरह से समाप्त कर एक बार फिर पूरी तरह से मनोरंजन की दुनिया में लौट आएंगे। बहरहाल अभी इसपर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. सिद्धू इतनी जल्दी राजनीति को अलविदा कह देंगे ऐसा तो नहीं लगता है.