वो फ़िल्में जिनके रिलीज होने के बाद बदल गई एक्टर्स की किस्मत, आम अभिनेता से बन गए स्टार

फिल्म इंडस्ट्री में हर साल नए कलाकारों की लॉन्चिंग होती है और वह अपनी सफलता के मकसद से दर्शकों के बीच आते हैं. इनमे से कुछ पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिलों पर राज करने में सफल हो जाते हैं तो कुछ को लंबा वक्त लग जाता है फिर भी वह एक बड़े स्टार की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाते हैं. लेकिन कभी कभार कुछ फ़िल्में (Game changer Movie) ही ऐसी होती हैं जो आम कलाकार को एक बड़ा स्टार बना देती हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों की बात बताने जा रहे हैं जिनके रिलीज होने के बाद ही अभिनेता किस किस्मत बदली और वह आम से बड़ा स्टार बन गया.

उरी दा सर्जिकल स्ट्राइक

पहले स्थान पर जो फिल्म है उसके रिलीज से पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि, यह इतिहास रचेगी। लेकिन फिल्म जब सिनेमा घरों में रिलीज हुई तो एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम करती चली गई, जी हां हम बात कर रहे हैं विक्की कौशल को स्टार बनाने वाली फिल्म ‘उरी दा सर्जिकल स्ट्राइक’ की जो अभिनेता के करियर में एक गेम चेंजर (Game changer movie) साबित हुई है.यह फिल्म साल 2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने के साथ ही कई रिकॉर्ड और अवार्ड अपने नाम करने में सफल रही. मात्र 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 245 करोड़ रुपये की कमाई की.

कबीर सिंह

साल 2019 की एक और बड़ी फिल्म जिसके नाम भी कई रिकॉर्ड स्थापित हुए. यह कोई और नहीं शहीद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ है जो रिलीज के बाद काफी विवादों में भी घिरी, लेकिन इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बिलकुल भी नहीं पड़ा. साथ ही शहीद के करियर के साथ यह फिल्म इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में भी शामिल हुई. शाहिद ने साल 2003 में फिल्म ‘इश्क विश्क’ से अपना करियर शुरू किया था लेकिन इन 15 सालों में शाहिद एक बड़े सुपर स्टार की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाए, जिसका उन्हें खेद भी रहा. लेकिन अब ‘कबीर सिंह’ की रिलीज के बाद उनके स्टारडम में एक बड़ा उछाल आया है और वह बड़े सितारे बन गए.

हालांकि इससे पहले भी शाहिद ने ‘हैदर, उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता लेकिन वह उतनी बड़ी हिट नहीं हो सकी थीं.

अंधाधुन

गेमचेंजर साबित होने वाली फिल्मों (Game changer Movie) में तीसरे नंबर पर है साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंधाधुन’ है. आयुष्मान खुराना स्टारर ‘अंधाधुन’ जोकि मात्र 32 करोड़ के बजट में बनी थी और करीब 95 करोड़ की कमाई कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. खास बात यह है कि, इस फिल्म के लिए आयुष्मान को नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया.

संजू

अपने करियर में फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड बनाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर के लिए साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ गेम चेंजर (Game changer movie) साबित हुई. अभी तक के करियर में रणबीर ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन एक दो फिल्मों को छोड़कर सभी फ्लॉप साबित रही. लेकिन साल 2018 में आई संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ ने तो रणबीर के करियर में मानों एक नई सुबह ला दी हो और इस फिल्म के साथ ही वह एक बार फिर सुपर स्टार की कैटेगरी में शामिल हो गए. 80 करोड़ के बजट में बजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए और 342 करोड़ की कमाई के साथ ही बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी जगह बनाने में सफल हुई.

Leave a Comment