आर्यन खान की गिरफ्तारी मामले को लेकर बेहद ही सनस’नीखे’ज खुलासा होने के बाद अब एनसीबी सवालों के घे’रे में आ गई है. महाराष्ट्र के साथ ही देश भर में हल’चल तेज हो गई और विपक्षी दलों के नेता ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. इसी कड़ी में संजय राउत ने भी इस खुलासे को लेकर बड़ा हम;ला बोला और एनसीबी जैसे केंद्रीय एजेंसी को आड़े हाथ ले लिया. राउत ने तो मुंबई पुलिस को इस मामले में तुरंत दखल देने की बात कह दी. ऐसे में अब तो आर्यन खान मामला में नया मोड़ आ चुका है.
अब विपक्षी दलों के नेता मोदी सरकार की आलोचना करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. संजय राउत ने इसकी शुरुआत कर दी है और उन्होंने एनसीबी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय एजेंसी पर सवाल उठाये.
जाहिर है आर्यन मामले की गुत्थी बेहद ही उलझती जा रही है. सियासी बयानबाजी के साथ ही एक एक नए खुलासे हो रहे हैं जो अब एनसीबी पर ही सवाल खड़े करते दिख रहे. अब एनसीबी के एक गवाह किरण गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर नामक व्यक्ति ने हलफनामा जारी कर जो बेहद सन’सनी’खेज खुलासे किये उससे समीर वानखेड़े सवालों के घे’रे में आ गए हैं.
इस खुलासे के सामने आते ही पुरे देश में अचानक हल’चल मच गई. समीर वानखेड़े को लोग सोशल मीडया पर सवाल पूछ रहे हैं. तो उधर नवाब मलिक ने कहा- सत्य की जीत होगी।
तो अब संजय राउत ने भी एक वीडियो ट्वीट कर बड़े सवाल खड़े किये. राउत ने एक वीडियो पोस्ट किया है उसमे किरण गोसावी जो एनसीबी का गवाह है उसके साथ आर्यन बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, गोसावी आर्यन के कुछ स्टेटमेंट फोन में रिकॉर्ड कर रहा है.
इसको शेयर करते हुए राउत ने लिखा- आर्यन केस के गवाह से एनसीबी ने सादे पेपर पर साइन करवाया. यह बेहद ही हैरान करने वाला है. यह भी खबर है कि, भारी अमाउंट भी मांगा गया.
राउत आगे लिखते हैं- सीएम ठाकरे ने कहा है कि, यह महारष्ट्र सरकार को बद’नाम करने की एक बड़ी चाल है, इसलिए मुंबई पुलिस को आदेश दिए जाते हैं कि, वह इस मामले को तुरंत संज्ञान में ले और जांच शुरू करे. अब राउत का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और वडियो भी काफी चर्चा में बना है.
दरअसल NCB के एक गवाह ने जोनल हेड समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि वानखेड़े ने केपी गोसावी के साथ सां’ठ-गां’ठ की और उसके एवज में उन्हें पैसे भी मिले. यह दावा प्रभाकर सैल ने किया है, जो खुद को केपी गोसावी का बॉडीगार्ड बताते हैं.
प्रभाकर ने यह भी कहा है कि उन्होंने केपी गोसावी से यह कैश लेकर सैम डि’सूजा को दिया था. प्रभाकर ने बताया कि उनसे पंचनामा का पेपर बताकर जब’रन 10 खाली कागजों पर साइन करवाया गया था. उनका आधार कार्ड मांगा गया. उन्हें इस गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं पता था. वहीं अब इस वि’स्फो’टक खुलासे के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग समीर वानखेड़े और एनसीबी पर टू’ट पड़े हैं और कई सवाल खड़े कर रहे.
प्रभाकर ने दावा किया कि गोसावी और किसी सैम डि’सूजा को 25 करोड़ रुपए की बात करते सुना था और 18 करोड़ रुपए में डील तय हुई थी. गोसावी और सैम ने क’थित तौर पर 18 में से 8 करोड़ रुपए NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी.
जानकारी के लिए बता दें कि, गोसावी वही प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर हैं, जिन्होंने 2 अक्टूबर को आर्यन की गिरफ्तारी के दिन उनके साथ सेल्फी ली थी. जो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुई थी. उस समय NCB ने कहा था कि वह बाहरी इंवेस्टिगेटर्स की भी मदद लेती है. इस आरोप को लेकर समीर वानखेड़े ने मामले में किसी भी तरह की गड़’बड़ी से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वह इसका करारा जवाब देंगे।
लेकिन अब प्रभाकर ने एक हलफनामा जारी कर कई हैरान करने वाले खुलासे किये हैं. इन खुलासे और हलफनाम में किये गए दावे से तो यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि, क्या आर्यन की गिरफ्तारी शाहरुख़ से उ’गाही करने के लिए की गए थी.
गौरतलब है कि, एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार एनसीबी और समीर वानखेड़े पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने अपने आरोप और दावों को सही साबित करने के लिए कई सबूत भी पेश किये। समीर ने इन आरोपों को बेबुनियाद और बकवास बताया और कहा कि, मंत्री जी जांच करा लें. लेकिन अब जो खुलासा सामने आया है वह तो इस मामले को एक अलग ही हवा दे रहा है. तो इस खुलासे के बाद नवाब मलिक ने फिर ट्वीट किया और कहा- सत्य की ही जीत होगी।
जाहिर है नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े को लेकर खुलासे कर रहे हैं. अब उन्होंने आरोप लगाया कि वानखेड़े ने दुबई और मालदीव जाकर बॉलीवुड स्टार्स से व’सू’ली की है. नवाब मलिक ने अपने सोशल मीडिया पर समीर की कुछ फोटोज भी शेयर की और यह दावा किया कि, वह मालदीव और दुबई जाकर बॉलीवुड स्टार्स से पैसा व’सूल कर रहे थे.
इससे पहले एनसीपी नेता ने समीर की पत्नी को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया था. उनका कहना था कि, समीर की वाइफ एक मराठी एक्ट्रेस हैं और अब वह बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपना कब्जा जमाना चाहती हैं. वह बॉलीवुड पर ही नजर बनाए हैं और यहां बड़ा काम करना चाह रही हैं. इसलिए समीर कुछ बड़े और चुनिंदा स्टार्स को अपने नि’शा’ने पर ले रहे हैं.
यही नहीं नवाब मलिक ने तो वानखेडे को सार्वजनिक मंच से चुनौती देते हुए कहा कि उसकी नौकरी साल भर के भीतर चली जाएगी. तुम हमारे लोगों को जेल में डालने के लिए आगे आए, अब इस देश की जनता तुम्हें देखे बिना रुकने वाली नहीं है.
तो उधर नवाब मलिक के इन आरोपों पर NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नवाब मालिक झूठे हैं. वे इस मामले में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. अपने अधिकारी के समर्थन में शाम को NCB ने भी एक बयान जारी किया और कहा कि वानखेड़े NCB जॉइन करने के बाद कभी भी दुबई नहीं गए.