आश्रम 3 की शूटिंग कर रहे प्रकाश झा पर फेंकी गई स्याही, बजरंग दल के लोगों ने सेट पर की तो’ड़फो’ड़

बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक प्रकाश झा इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. MX प्लेयर पर रिलीज हुई सीरीज ‘आश्रम’ का 3 पार्ट शूट किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ा हं’गामे की खबर सामने आई. दरअसल आश्रम के सेट पर बीते दिनों काफी हं’गामा देखने को मिला। यह तब हुआ जब बजरंग दल के कुछ कार्यकर्त्ता फिल्म के सेट पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि, कार्यकर्ताओं ने सेट पर जम’कर तो’ड़फो’ड़ की.

यही नहीं फिल्म के क्रू मेंबर्स को दौड़ा दौरा कर पि’टाई भी की गई. घट’ना से आसपास के इलाके में हल’चल मच गई और मौके पर पुलिस भी पहुंची. बहरहाल इस घ’टना की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.

आश्रम की शूटिंग पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का हंगामा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता प्रकाश झा के साथ ब’हस की. उन पर स्याही फेंकी. बताया जा रहा है कि, फिल्म की शूटिंग अरेरा हिल्स में चल रही थी. कार्यकर्ताओं ने जेल परिसर के अंदर ही वेब सीरीज की टीम के कर्मचारियों को दौ’ड़ा दौ’ड़ा’कर पी’टा.

यह पूरा मामला रविवार शाम का बताया जा रहा है, जब वेब सीरिज आश्रम-3 की पुरानी जेल में शूटिंग चल रही थी. इसी दौरान दो-ढाई सौ की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जेल परिसर में घुस आए. वह हं’गामा करने लगे. बात करने के लिए उन्होंने प्रकाश झा को बुलाया. इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने झा के साथ ध’क्का मु’क्की शुरू कर दी. उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं से किसी तरह अलग कराया.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोडा आश्रम फिल्म का सेट

खबरों के मुताबिक, इसके बाद प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने परिसर में खड़ी वैनिटी वैन, कार, ट्रक में रखे सामान में तो’ड़फो’ड़ करना शुरू कर दिया. जब फिल्म टीम के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें पी’टा गया.

खबरों की माने तो वैनिटी वैन समेत 5 गाड़ियों में तो’ड़फो’ड़ की गई, ह’मले में 4 से 5 कर्मचारियों को चो’ट लगने की बात भी सामने आई. यही नहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि, कुछ मीडियाकर्मियों से भी मा’रपी’ट की गई.

घट’ना की सूचना मिलने के बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को ख’देड़ दिया. लेकिन तब तक उन लोगों ने सेट पर काफी नुकसान पहुंचा दिया था. इधर प्रकाश झा पर स्याही फेंके जाने के मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग काफी नाराजगी जता रहे हैं. मशहूर फिल्म पत्रकार अजय ब्राहमतमज ने प्रकश झा की फोटो ट्वीट कर गुस्सा जाहिर किया।

उन्होंने लिखा- आज फिल्मों के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रतिभाओं को दिए गए, 8 बार राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके प्रकाश झा की यह कल की तस्वीर है.यह तस्वीर ड’राती है. अगली बार फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी शख्स पर स्या’ही फेंकी जा सकती है.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोडा आश्रम फिल्म का सेट

इतिहास, परंपरा और संस्कृति के रक्ष’कों की कर’तू’त. उनका यह ट्वीट वायरल हो रहा है और अब कई अन्य लोग भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.

तो उधर खबर है कि, इस पूरे मामले में प्रकाश झा ने पुलिस में शिकायत करने से इनकार कर दिया है. वह मीडिया के सामने भी नहीं आए. विरोध करने वाले बजरंग दल के पदाधिकारियों ने झा पर आरोप लगाया कि वह आश्रम वेब सीरीज के जरिए हिंदू धर्म को बद’नाम कर रहे हैं. उन्हें फिल्म का नाम बदलना होगा, नहीं तो भोपाल में शूटिंग नहीं होने दी जाएगी.

Bobby deol scene ashram series

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि, आश्रम परंपरा हमारी पहचान है. किसी आश्रम में यदि कोई अप’राध हुआ है तो उसके नाम से वे फिल्म बनाएं. सभी आश्रमों को बद’नाम नहीं करें.

ऐसा कहा जा रहा है कि, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से प्रकाश झा ने नाम बदलने के लिए वादा किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, घ’टना के दौरान वेब सीरीज के एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे. इस हं’गामे के दौरान वह वैनिटी वैन के अंदर ही बैठे रहे और विरोध से बचने का यही उपाय निकाला.

Leave a Comment