आर्यन मामले में अब बहुत बड़ा ट्विस्ट आ चुका है. बीते दिन एनसीबी के गवाह गोसावी के बॉडीगार्ड ने जो खुलासे किये उसके बाद से अब लोग जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और एनसीबी पर सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर पूरी तरह से लोग समीर पर टू’ट पड़े हैं और उनकी जमकर आलोचना कर रहे. लोग उनसे इस्तीफा देने की भी बात कह रहे. इसी बीच अब संजय राउत ने समीर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी है. राउत ने कहा- अब तक जो भी खुलासे हुए हैं वह तो बस इंटरवल तक था. अब समीर की असली कहानी तो मैं उजागर करूंगा.
ऐसे में अब समीर वानखेड़े बड़ी मुश्किल में घि’रते नजर आ रहे हैं. जाहिर है अब तक उनपर बहुत गं’भीर आरोप लग चुके हैं. हालांकि समीर अभी तक सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं. लेकिन देखना होगा कि, आगे इस मामले में क्या देखने को मिलता है.
जाहिर ही इन आरोपों के बाद महाराष्ट्र सरकार भी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. संजय राउत ने तो मुंबई पुलिस को मामले का संज्ञान लेने की बात कह दी है. तो उधर मुंबई पुलिस को कार्रवाई और जांच के आदेश की बात सामने आते ही समीर वानखेड़े ने पुलिस के अधिकारी को लेटर लिख कोई भी कानूनी कार्रवाई न करने की अपील की.
आज इस मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत मीडिया से मुख़ातबीब हुए. उन्होंने कहा कि, प्रभाकर साइल के साहस की मैं तारीफ करता हूं. उसने इस पूरे मामले में व’सू’ली की बात सामने लाकर देश की सेवा की है. उसकी सुरक्षा के लिए राज्य सरकार आगे आएगी. उसे डराने की कोशिश होगी, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
आपको बता दें कि, प्रभाकर सायल नामक एक व्यक्ति ने हलफनामा जारी कर बहुत ही बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने सीधे तौर पर आर्यन की गिरफ्तारी को एक वसू’ली करार दे दिया था. प्राभाकर ने आरोप लगाया कि, किरण गसावी जोकि आर्यन केस में एनसीबी का गवाह है वह करोड़ों के लेनदेन की बात कर रहा था. वह खुद भी कार से कैश लेकर एक दूसरे इंसान सैम डिसूजा को दिया था.
यही नहीं उसने कहा कि, उसने गोसावी को यह कहते सुना था कि, समीर वानखेड़े को 8 करोड़ देने हैं इसलिए 18 करोड़ में डील सेट कर लो.
इन आरोपों और खुलासे के बाद से समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. महाराष्ट्र सरकार के कई नेता और मंत्री अब एनसीबी के पीछे लग गए हैं. नेताओं का आरोप है कि, समीर वानखेड़े को खासकर बॉलीवुड को बद’नाम करने और टारगेट करने के लिए भेजा गया है.
संजय राउत द्वारा मुंबई पुलिस को मामले को संज्ञान लेकर जांच करने की बात कहने के बाद समीर वानखेड़े सामने आये. उन्होंने एक लेटर लिखकर मुंबई पुलिस से अपील की है.
आज सोमवार को मीडिया के सामने आकर फिर संजय राउत ने बड़ा हम’ला बोला, राउत ने कहा- देखिये अब तो जो कुछ भी सामने आया है वह इंटरवल तक का था. आगे की फिल्म की कहानी मैं बताऊंगा और वह असली ध’माका होगा। अभी तक तो जो आप लोगों ने देखा वह एक ट्रेलर सा था.
साथ ही राउत ने सैम डिसूजा को एक बड़ा फ्रॉ’ड बताया है और कहा कि, वह मनी लॉ’न्ड्रिं’ग के काम में बड़ा खिलाड़ी है. वह कहते हैं- सैम बड़े बड़े स्टार्स के पैसे देश से बाहर भेजने का काम करता है. अब मैं सब कुछ एक एक करके सच सामने लाऊंगा.
बता दें कि, इससे पहले फिल्म निर्देशक हंसत मेहता ने भी समीर वानखेड़े पर नाराजगी जताई. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘समीर वानखेड़े को तब तक इस्तीफा देना चाहिए जब तक कि ये गं’भीर आरोप खारिज नहीं हो जाते. बे’गु’नाही साबित करने की जिम्मेदारी सिर्फ उन्हीं को क्यों दी जाए जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.’