दुबई में चल रहे टी 20 वर्ल्ड कप में कल रविवार को महामुकाबला हुआ. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों और आम जनता की भी नजर बनी हुई थी. लेकिन आखिरी में भारत की हार ने देश वासियों को बहुत निराश किया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग टीम इंडिया के कप्तान कोहली के साथ ही गेंदबाज मोहम्मद शमी को नि’शा’ना बना रहे हैं. तो इसी बीच कुछ लोग मोदी सरकार को भी इसमें ले आये. इसमें बड़’बोले केआरके भी शामिल रहे और उन्होंने फिर इस हार के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा.
जाहिर है महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और फिर भारतीय खिलाड़ी मैदान पर बल्लेबाजी करने आये. भारत की तरफ से बहुत ही खराब शुरुआत हुई और टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा बिना रन बनाये ही पवेलियन लौट गए.
फिर राहुल और ऐसे करते करते सभी खिलाफी महज 150 रन पर ही सिम’ट गए. फिर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला जीत लिया,
इस हार से अब भारत में लोग काफी निराश और दुखी हैं. मुकाबले में हार मिलने के बाद से सोशल मीडिया पर लगातर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. अब केआरके भला इस मामले में बोलने से पीछे कैसे रह सकते थे, उन्होंने ने तो टीम इण्डिया के खिलाड़ियों पर न बोलकर, पीएम मोदी को निशाने पर ले लिया।
बता दें कि, भारत को मिली हार के बाद कुछ ट्रोल धारक गेंदबाज मोहम्मद शमी की आलोचना कर रहे हैं. लेकिन अब शमी के स्पोर्ट में बड़े बड़े खिलाड़ी से लेकर फिल्म स्टार्स खड़े हो गए हैं और आलोचना करने वालों की जमकर क्लास लगाई।
इसी बीच केआरके ने मोदी की एक फोटो शेयर कर उनपर तंज कसा. केआरके ने लिखा- मोदी सर जी, जो कभी पहले न हुआ, आपके राज में वो भी हो गया. मोदी हैं तो मुमकिन है. इसके साथ ही केआरके ने पीएम मोदी की फोटो लगाई है जिसमे thankuModiJi भी लिखा है.
केआरके के इस ट्वीट पर लोग उनकी क्लास लगाते नजर आ रहे. आलोचनाओं से केआरके को कुछ असर नहीं होता. बल्कि ऐसा लगता है कि, वह जानभूझकर ऐसा करता है.
बहरहाल शमी पर दिए गए बयानों के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्विट किया- हम शमी के साथ हैं. वह एक चैंपियन है और जो कोई भी भारत की कैप पहनता है, उसके दिल में औरों के मुकाबले ज्यादा भारत होता है. हम आपके साथ हैं शमी. अगले मैच में दिखा दो जलवा.
जाहिर है पाकिस्तान से एकतरफा हार के बाद फैंस टीम इंडिया की जमकर आलोचना कर रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए, कप्तान विराट कोहली के एक अर्धशतक ने उन्हें दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 20 ओवरों में 151/7 के अच्छे स्कोर पर पहुंचा दिया.
हालांकि, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने नाबाद अर्धशतक जमाए और 17.5 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिला दी.